Move to Jagran APP

दिल्ली में सस्ते घर खरीदने का सुनहरा मौका, इस डेट से शुरू होगी फ्लैटों की बुकिंग; एक क्लिक में पढ़ें अपडेट

DDA Flats Booking राजधानी दिल्ली में अपने खुद के घर का सपना देखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली विकास प्राधिकरण 14 नवंबर से सस्ता घर आवासीय योजना के दूसरे चरण के तहत फ्लैटों की बुकिंग शुरू करने वाला है। इन फ्लैटों की कीमत 11.5 लाख रुपये से शुरू की जाएगी। खबर के माध्यम से पढ़ें कि दिल्ली के वो कौन-कौन से इलाके हैं जहां ये घर मिलेंगे।

By sanjeev Gupta Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Thu, 31 Oct 2024 09:07 AM (IST)
Hero Image
Delhi News: 14 नवंबर से शुरू होगी डीडीए के 2500 फ्लैटों की बुकिंग। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। DDA Housing Scheme 2024: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) 14 नवंबर से सस्ता घर आवासीय योजना के दूसरे चरण के तहत फ्लैटों की बुकिंग शुरू करेगा। इसमें लोगों को रोहिणी सेक्टर-34 व 35, द्वारका के मंगलापुरी, नरेला, सिरसपुर, लोकनायक पुरम और रामगढ़ कालोनी में फ्लैट खरीदने का अवसर मिलेगा।

इन फ्लैटों की कीमत 11.5 लाख रुपये से शुरू होगी। इस योजना के तहत फ्लैट खरीदारों को ईडब्ल्यूएस, एलआईजी के 2500 से अधिक फ्लैटों को खरीदने का भी मौका मिलेगा।

कीमत 12 लाख रुपये से 14.5 लाख रुपये तक

अधिकारियों के अनुसार सस्ता घर आवासीय योजना के दूसरे चरण में रोहिणी सेक्टर 34 व 35 में 250 से अधिक वन बीएचके यानी एलआईजी खरीदने को मिलेंगे। इनकी कीमत 12 लाख रुपये से 14.5 लाख रुपये तक है। द्वारका के मंगलापुरी में लगभग 180 ईडब्ल्यूएस फ्लैटों को फ्लैट खरीदा बुक करा सकेंगे।

इन ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की कीमत 32 लाख रुपये से 35 लाख रुपये तक है। नरेला के सेक्टर ए1 से ए4, पाकेट 1ए, 1बी व 1सी में 1800 से अधिक ईडब्ल्यूएस फ्लैटों को खरीदने का अवसर मिलेगा। इनकी कीमत 18 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक है। साथ ही अतिरिक्त फ्लैट नरेला, सिरसपुर, लोकनायकपुरम और जहांगीरपुरी के पास स्थित रामगढ़ कॉलोनी में उपलब्ध होंगे।

फाइल फोटो

हेल्प डेस्क की सुविधा होगी उपलब्ध

अधिकारियों ने बताया कि डीडीए (DDA Flats Scheme) की वेबसाइट में रेडी टू मूव, फ्री होल्ड संपत्ति के तहत इन फ्लैटों को बुक करा सकेंगे। प्राधिकरण ने लोगों को किफायती दामों पर बेहतर सुविधा के साथ फ्लैटों को उपलब्ध कराने का लक्ष्य तय किया है।

फ्लैट खरीदारों के लिए डीडीए की सभी साइटों पर जहां पर फ्लैट खरीद सकेंगे, वहां पर हेल्प डेस्क की सुविधा भी उपलब्ध होगी। साथ ही सभी जगहों पर नोडल अधिकारियों को भी तैनात किया जाएगा। इसके तहत लोगों को लोन की सुविधा भी मिलेगी।

DDA करीब एक दशक से नहीं बेच पा रहा था अपने फ्लैट 

वहीं दूसरी ओर दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA News) की तीनों ऑनलाइन आवासीय योजनाओं में से दो हजार से अधिक फ्लैट लगभग तीन सप्ताह में बिके। बता दें DDA पिछले करीब एक दशक से अपने फ्लैट नहीं बेच पा रहा था। उसने 19 अगस्त को रक्षाबंधन पर एक साथ तीन सस्ता घर मध्यमवर्गीय एवं द्वारका विशेष ऑनलाइन आवासीय योजना को लॉन्च किया था। इनमें कई श्रेणियों के करीब 9000 फ्लैट शामिल किए गए थे।

यह भी पढ़ें: 'आयुष्मान भारत योजना करोड़ों देशवासियों के लाभकारी, आपकी प्रचार की भूख...'; AAP सरकार पर जमकर बरसे उपराज्यपाल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।