नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 18 में आज रविवार को सीएम केजरीवाल डॉ. बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का उद्घाटन करने पहुंचने वाले हैं, लेकिन केजरीवाल के पहुंचने से पहले वहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने शराब घोटाले को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है और आम आदमी पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बता दें कि सीएम केजरीवाल रोहिणी सेक्टर स्थित डॉ बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस के उद्घाटन से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने शरबा घोटाले को लेकर प्रदर्शन करते हुए अपने हाथों में पोस्टर बैनर लेकर पहुंचे हैं और दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। साथ ही भाजपा नेताओं ने सीएम केजरीवाल से इस्तेफी की भी मांग की है। 

Edited By: Nitin Yadav