दिल्ली में सीएम केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, इन मुद्दों को लेकर कर रहे विरोध
BJP Protest दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिजली और पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने आप सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। कार्यकर्ताओं कहना है कि दिल्ली के लोगों को बिजली और पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi में सोमवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने AAP सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
बता दें कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चांदनी चौक पर बिजली और पानी के मुद्दे को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
AAP को लगा तगड़ा झटका
दिल्ली में भाजपा मुख्यालय आम आदमी पार्टी (AAP) के सीनियर नेता सचिन राय भाजपा में शामिल हो गए। इस मौके भाजपा के वरिष्ठ नेता और महासचिव अरुण सिंह और दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सचिन राय को भाजपा में शामिल कराया।
यह भी पढ़ें- रोज पराठा-पूड़ी खा रहे केजरीवाल, वजन घटने के AAP के दावों के बीच तिहाड़ प्रशासन ने जारी किया डाइट चार्ट
सचदेवा ने कहा कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। हमारी पार्टी में आपका स्वागत है। इस मौके पर सचिन राय ने अरुण सिंह और वीरेंद्र सचदेवा का धन्यवाद किया। सचिन राय आम आदमी पार्टी महत्वपूर्ण पदों पर रहे।सचिन राय आम आदमी पार्टी में ट्रेड विंग के अध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें- 'कोमा में जा सकते हैं केजरीवाल', दिल्ली सरकार के मंत्री का बड़ा दावा
वह पार्टी की जीएसटी कमिटी के भी 2017 से 2024 तक अध्यक्ष रहे हैं। उनके साथ आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ता भी बीजेपी में शामिल हुए। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद भाजपा में शामिल हो गए। लोकसभा चुनाव से पूर्व दिल्ली सरकार पर अनुसूचित जाति विरोधी बताते हुए मंत्री पद के साथ ही आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।