सिसोदिया का भ्रष्टाचार छिपाना चाहते हैं CM केजरीवाल, भाजपा नेता शहजाद पूनावाला का AAP पर हमला
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने रविवार को प्रेस वार्ता कर एक बार फिर से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल पीएम की डिग्री मांग कर लोगों का आप नेता के भ्रष्टाचार से ध्यान हटाना चाहते हैं।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। भाजपा ने रविवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्रियों का विवरण मांगने पर हमला बोला है। भाजपा नेता ने प्रेस वार्ता कर सीएम केजरीवाल पर लोगों का मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज होने के मुद्दे से लोगों को ध्यान भटकाना चाहते हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली के सीएम की पीएम की डिग्री की जानकारी मांगने की आड़ में आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार से लोगों का भटकाना चाहते हैं, क्योंकि एक अदालत ने उनके नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।
BJP hits back at AAP after Delhi court rejects Manish Sisodia's bail
Read @ANI Story | https://t.co/QvfV5hgWnh#AAP #BJP #ManishSisodia pic.twitter.com/rYEmJHxD3g
— ANI Digital (@ani_digital) April 2, 2023
पूनावाला ने आरोप लगाया, "यह दर्जे की राजनीति मुद्दों को भटकाने का एक बहाना है... असली मंशा मनीष और केजरीवाल के भ्रष्टाचार को छिपाने की है।" उन्होंने कहा कि दिल्ली की अदालत ने शुक्रवार को दिल्ली आबकारी नीति मामले में "नंबर एक" आरोपी सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी।"केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की भ्रष्टाचार की डिग्री खुल का सामने आ गई है।"
सिसोदिया के घर से एजेंसियों को मिले 100 करोड़: भाजपा नेता
पूनावाला ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को 'कट्टर ईमानदार' बताते हुए कटाक्ष कर आगे कहा-आप नेताओं ने बार-बार दावा किया कि तलाशी के दौरान जांच एजेंसियों को सिसोदिया के आवास पर कुछ भी नहीं मिला, लेकिन पूनावाला के अनुसार, "जांच एजेंसियों को उनके आवास से 100 करोड़ रुपये मिले।"
क्या है मामला
आपको बता दें कि गुजरात उच्च न्यायालय ने मुख्य सूचना आयोग (सीआईसी) के आदेश को रद्द कर दिया है और फैसला सुनाया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री और स्नातकोत्तर डिग्री प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही केजरीवाल पर हाई कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया था।
गुजरात हाई कोर्ट से झटका लगने के बाद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर पीएम मोदी और भाजपा पर हमला बोला था। उन्होंने प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री पर अपनी डिग्री सार्वजनिक दिखाने की बातें कहीं। सीएम ने उनकी शिक्षा पर सवाल उठाया है। केजरीवाल ने कहा कि पिछले सालों में 60 हजार स्कूल बंद कर दिए गए हैं। देश में नोटबंदी लाई गई और तीन काले कृषि कानून लाए गए।
उन्होंने आगे कहा था कि इसके साथ ही ऐसे काम किए गए। अब सवाल उठ रहा है कि देश के प्रधानमंत्री पढ़े-लिखे होने चाहिए या नहीं। हाई कोर्ट के आदेश ने प्रधानमंत्री की शिक्षा पर उठ रहा सवाल और मजबूत हो गया है। कल के आदेश के बाद से बहुत सारे सवाल खड़े हो रहे हैं। अगर प्रधानमंत्री पढ़े लिखे हों तो आज भारत बहुत अच्छे से तरक्की कर सकता है।