Move to Jagran APP

दिल्ली में नई शराब नीति के खिलाफ भाजपा का धरना, कहा- बिहार की शराबबंदी से सीख ले केजरीवाल सरकार

New Liquor Policy News प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार नई आबकारी नीति से राजस्व बढ़ने का तर्क दे रही है। राजस्व बढ़ाने के लिए और भी कदम उठाए जा सकते हैं। गुजरात और बिहार में शराबबंदी के बावजूद ज्यादा राजस्व है।

By Prateek KumarEdited By: Published: Wed, 17 Nov 2021 07:37 PM (IST)Updated: Wed, 17 Nov 2021 08:02 PM (IST)
दिल्ली में नई शराब नीति के खिलाफ भाजपा का धरना, कहा- बिहार की शराबबंदी से सीख ले केजरीवाल सरकार
New Liquor Policy News: आदेश गुप्ता ने कहा, आप सरकार के कदम से राजधानी में कानून व्यवस्था खराब होगी

नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। New Liquor Policy News: दिल्ली में नई आबकारी नीति लागू होने के विरोध में भाजपा नेताओं ने जंतर मंतर पर धरना दिया। उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से दिल्ली में कानून व्यवस्था खराब होगी, इसलिए इसका विरोध जारी रहेगा। शराब की नई दुकानें खोलने का भाजपा कार्यकर्ता विरोध करेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार नई आबकारी नीति से राजस्व बढ़ने का तर्क दे रही है। राजस्व बढ़ाने के लिए और भी कदम उठाए जा सकते हैं। गुजरात और बिहार में शराबबंदी के बावजूद ज्यादा राजस्व है।

loksabha election banner

आवासीय क्षेत्र में शराब की दुकानें खुलने से खराब होंगी व्यवस्था

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेता महात्मा गांधी की तस्वीर और राष्ट्रीय ध्वज लेकर दिल्ली की तस्वीर बदलने का वादा करते थे। अब सरकार दिल्लीवासियों को आसानी से शराब उपलब्ध कराने में लगी हुई है। आवासीय क्षेत्र में शराब की दुकानें खुलने से दिल्ली में कानून व्यवस्था खराब होगी और इसके लिए आप सरकार के मंत्री व आप नेता केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाली दिल्ली पुलिस को जिम्मेदार ठहराएंगे।

सत्ता में आने से पहले आप ने किया था समस्या दूर करने का वादा

नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि नई आबकारी नीति का भाजपा विधायकों ने विधानसभा में विरोध किया था। नियमों का उल्लंघन कर धार्मिक स्थलों और विद्यालयों के नजदीक शराब की दुकानें खोलने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि आप ने सत्ता में आने पर नए स्कूल-कालेज व अस्पताल खोलने, नई सड़के व फ्लाईओवर बनवाने, पानी की समस्या दूर करने। इन वादों को पूरा करने की जगह-जगह शराब की दुकानें खोली जा रही है।

धरने में इनकी रही मौजूदगी

धरने में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व रोहिणी के विधायक विजेंद्र गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष जयवीर राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा व सुनील यादव, प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल व दिनेश प्रताप सिंह,, प्रदेश मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल, मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक अभय वर्मा, विधायक जितेंद्र महाजन व अजय महावर, महापौर मुकेश सूर्यांन व राजा इकबाल सिंह, प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष योगिता सिंह, प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष वासु रुखड़, प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष भूपेंद्र गोठवाल, प्रदेश किसान मोर्चा अध्यक्ष विनोद सहरावत सहित सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.