Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

'CBI ऑफिसर बोल रहा हूं...', इतना सुनते ही महिला सेल्स मैनेजर हो गईं ठगी का शिकार; हरकत में पुलिस

राजधानी दिल्ली में एक अनजान नंबर से आये कॉल ने एक महिला को ठगी का शिकार बना दिया। फोन उठाते ही सामने वाला शख्स कहता है कि वह सीबीआई का एक अधिकारी बोल रहा है। दिल्ली एयरपोर्ट पर आपके नाम विदेश से एक पार्सल में करोड़ों रुपये के हीरा आया है। जिसमें आपकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। इससे बचना है तो मेरे खाते में एक लाख रुपये भेजो।

By Jagran News Edited By: Sonu Suman Updated: Thu, 05 Sep 2024 11:01 PM (IST)
Hero Image
नकली सीबीआई अधिकारी बनकर महिला सेल्स मैनेजर से की ठगी।

शमसे आलम, बाहरी दिल्ली। एक कंपनी के महिला सेल्स मैनेजर के वॉट्सऐप नंबर पर अनजान नंबर से कॉल आता है। फोन उठाते ही सामने वाला शख्स कहता है कि वह सीबीआई का एक अधिकारी बोल रहा है। दिल्ली एयरपोर्ट पर आपके नाम विदेश से एक पार्सल में करोड़ों रुपये के हीरा आया है। जिसमें आपकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। इससे बचना है तो मेरे खाते में एक लाख रुपये भेजो। 

यह सुनते ही पीड़िता काफी डर गई। आनन-फानन में पीड़िता ने आरोपित के यूपीआई नंबर पर 96 हजार रुपये भेज दिए। ठगी का पता चलने पर पीड़िता ने इसकी शिकायत उत्तरी-पश्चिमी जिला साइबर पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

निजी कंपनी में सेल्स मैनेजर के पद पर तैनात

जानकारी के मुताबिक 26 वर्षीय दीक्षा अपनी माता और एक छोटा भाई के साथ आजादपुर क्षेत्र में किराये के मकान में रहती हैं। पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। दीक्षा पर ही पूरे परिवार की जिम्मेदारी है। दीक्षा ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में सेल्स मैनेजर के पद पर तैनात हैं। उनके वाट्सएप पर बीते सोमवार को एक अनजान शख्स का काल आया। काल करने वाले ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताते हुए कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश से करोडो़ं रुपये का हीरा आया है। 

एयरपोर्ट से पार्सल का वीडियो भी भेजा

पीड़िता ने बताया उस कथित अधिकारी ने उनके घर व कार्यालय का पूरा पता भी बताया। उसने एयपोर्ट से पार्सल का एक वीडियो भी भेजा। जिससे वह और डर गई। आगे आरोपित ने धमकी देते हुए कहा कि वह पूरी टीम के साथ उनके कार्यालय आकर गिरफ्तार कर लेंगे। पीड़िता ने बताया कि इस बात से वह काफी डर गईं। उन्हें लगा कि अगर वे मेरे कार्यालय पहुंच गए, तो उनपर कई सवार खड़े होंगे। डर के मारे पीड़िता ने आरोपितों की ओर से दिए गए यूपीआई नंबर पर पांच बार में 96 हजार रुपये भेज दिए। 

पीड़िता ने बताया कि फिर से धमकी आने पर यह पूरी घटना अपने एक दोस्त को बताई। दोस्त की मदद से इसकी शिकायत साइबर पुलिस से की है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस मामले में शिकायत मिली है। जांच की जा रही है।

यह भी पढे़ं- दिल्ली की जेलों में नौकरी का सुनहरा मौका, 3200 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती; एलजी ने दी मंजूरी