आयुष्मान भारत के तहत अब तक 729 मरीजों का हुआ नि:शुल्क इलाज, 3 लाख से ज्यादा हुए पंजीकृत
दिल्ली में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब तक 729 मरीजों का मुफ्त इलाज हुआ है जिससे उन्हें बड़ी राहत मिली है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि 330369 लाभार्थी पंजीकृत हो चुके हैं और 83 अस्पताल इस योजना से जुड़े हैं। सरकार हर नागरिक को किफायती इलाज देने के लिए प्रतिबद्ध है और अस्पतालों के निर्माण-नवीनीकरण पर काम कर रही है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के तहत दिल्ली में अब तक 729 मरीजों का निशुल्क इलाज हो चुका है। इससे उन मरीजों को बड़ी राहत मिली है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि अब तक तीन लाख 30 हजार 369 लाभार्थी इस योजना से पंजीकृत हो चुके हैं।
वय वंदना योजना के अंतर्गत 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के एक लाख 54 हजार 116 बुजुर्गों का पंजीकरण हो चुका है। बाकी पात्र लाभार्थियों का जल्द ही पंजीकरण पूरा करने के निर्देश दिए गए है।
पीएमजेएवाई योजना से अब तक 83 अस्पताल जुड़े
मुख्यमंत्री के अनुसार दिल्ली में अब तक पीएमजेएवाई योजना से अब तक 83 अस्पताल जुड़े हैं। जिसमें 59 निजी अस्पताल और 24 सरकारी अस्पताल शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि राष्ट्रीय राजधानी के प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण व किफायती इलाज मिले। इसके लिए सरकार प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। नए अस्पतालों के निर्माण कार्य और वर्तमान अस्पतालों के आधुनिकीकरण का काम भी तेजी से चल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।