Move to Jagran APP

Delhi Traffic Update: बारिश से दिल्ली की कई सड़कों पर जलभराव, यात्रा के लिए इन 16 रास्तों से करें परहेज

बारिश के चलते आलम यह है कि कुछ सड़कों पर शाम या बृहस्पतिवार तक भी पानी की निकासी नहीं होने के आसार हैं ऐसे में इन इलाकों में जाम लगना तय है।

By JP YadavEdited By: Published: Wed, 19 Aug 2020 03:22 PM (IST)Updated: Wed, 19 Aug 2020 03:41 PM (IST)
Delhi Traffic Update: बारिश से दिल्ली की कई सड़कों पर जलभराव, यात्रा के लिए इन 16 रास्तों से करें परहेज
Delhi Traffic Update: बारिश से दिल्ली की कई सड़कों पर जलभराव, यात्रा के लिए इन 16 रास्तों से करें परहेज

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Delhi Traffic Update:  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह कई घंटे चली बारिश के बाद ज्यादातर महत्वपूर्ण सड़कों पर जलभराव हो गया है। इसके चलते सुबह पीक आवर में वाहन रेंगने को मजबूर रहे। जलभराव की स्थिति में कुछ खास अंतर नहीं आया है। अंडर पास में तो पानी अब भी जमा हुआ है। ऐसे में कुछ सड़कों पर तो पानी भरने से सुबह से ही यातायात बेहद धीमी गति से चल रहा है। बारिश के चलते आलम यह है कि कुछ सड़कों पर शाम या बृहस्पतिवार तक भी पानी की निकासी नहीं होने के आसार हैं, ऐसे में इन इलाकों में जाम लगना तय है। हम आपको बता रहे हैं कि दिल्ली में यात्रा के दौरान किन सड़कों से बचें। 

loksabha election banner
  • पुल प्रह्लादपुर (Pul Prahlad Pur Underpass)
  •  मोती बाग (Foot of Moti Bagh FO)
  • पालम फुटओवर ब्रिज (Palam FO)
  • छत्ता रेल (Chhatta Rail)
  • बत्रा अस्पताल (Batra Hospital)
  •  मिंटो ब्रिज (Minto Bridge)
  • बीआरटी कॉरिडोर, संगम विहार (BRT Corridor Sangam Vihar)
  • बदरपुर बॉर्डर (Badarpur Border)
  • भैंरों रोड दोनों तरफ (Bhairon Road Both Side)
  • स्लिम रोड, आश्रम चौक (Slip Road of Aashram Chowk)
  • पुराना किला रोड (Purana Qila Road)
  • चंदगी राम अखाड़ा (Chandagi Ram Akhara)
  • ओखला मंडी (Okhla Mandi)
  • पुलिस थाना तोमर पुर रोड (PS Timar Pur Road)
  • खैबर पास (Khaibar pass)
  • गुरुनानक चौक (Gurunank chowk)

धौला कुआं, आश्रम और आइटीओ पर जाम लगने के आसार

शाम को पीक ऑवर में जब ज्यादातर वाहन सड़कों पर होंगे, तो ऐसी स्थिति में आइटीओ, प्रगति मैदान, मुकरबा चौक, मधुबन चौक, पीरागढ़ी, धौला कुआं में जाम की स्थिति बनने के आसार हैं।  जलभराव के चलते द्वारका लिंक रोड, बारापुला, धौला कुआं, राव तुला राम मार्ग, मोती बाग चौराहा, दक्षिण एक्सटेंशन (रिंग रोड), आश्रम चौराहा, दिल्ली नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे, नोएडा लिंक रोड और विकास मार्ग पर भी जाम लग सकता है।

बता दें कि दिल्ली के कई इलाकों में जलजमाव के बाद ट्रैफिक की रफ्तार बेहद कम है। कस्तूरबा गांधी मार्ग से फिरोजशाह रोड तक जाने में भी लोगों को दिक्कत पेश आ रही है। सदर बाजार, नया बाजार, मटियामहल इलाकों में भी बारिश से जलभराव की समस्या बन गई है। 

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.