Move to Jagran APP

ज्योतिष कर्म के लिए प्रेरित करने की विद्या है, लोगों को व्यर्थ में भयभीत नहीं करें : न्यायमूर्ति एसएन कपूर

दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एसएन कपूर ने ज्योतिष को ऐसी विद्या बताया जो लोगों को कर्म के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने ज्योतिष का अभ्यास करने वाले लोगों का आह्वान किया कि वे लोगों के व्यर्थ में भयभीत न करें।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Sat, 27 Nov 2021 07:49 PM (IST)Updated: Sat, 27 Nov 2021 07:49 PM (IST)
ज्योतिष कर्म के लिए प्रेरित करने की विद्या है, लोगों को व्यर्थ में भयभीत नहीं करें : न्यायमूर्ति एसएन कपूर
दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एसएन कपूर

 नयी दिल्ली, जेएनएन । दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एसएन कपूर ने शनिवार को ज्योतिष को ऐसी विद्या बताया जो लोगों को कर्म के लिए प्रेरित करती है और उन्होंने ज्योतिष का अभ्यास करने वाले लोगों का आह्वान किया कि वे लोगों के व्यर्थ में भयभीत करने के बजाय उन्हें प्रत्येक परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार करें। न्यायमूर्ति कपूर ने यह बात राजधानी के भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (आईआईपीए) में शनिवार से शुरू हुए दो दिवसीय अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। 'दु:स्थान: अभिशाप या वरदान' विषय पर हो रहे इस सम्मेलन का आयोजन ऑल इंडिया एस्ट्रोलॉजिकल साइंसेज (आइकास) का नोएडा चैप्टर कर रहा है।

loksabha election banner

आइकास, नोएडा चैप्टर के चेयरमैन ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) सुभाष सी शर्मा ने एक प्रेस बयान में बताया कि सम्मेलन में न्यायमूर्ति कपूर ने ज्योतिष का अध्ययन और अभ्यास करने वाले लोगों से कहा कि जन्म कुंडली के छठे, आठवें और बारहवें भाव को सदैव नकारात्मक भावों की तरह देखने की जरूरत नहीं है। इसमें जीवन के कुछ ऐसे कारक छिपे हैं जो आगे बढ़ने और लक्ष्य प्राप्ति में काफी मदद करते हैं।

न्यायमूर्ति कपूर ने कहा कि बारहवां भाव व्यय का माना जाता है । किंतु यह देने का घर है। उनके अनुसार जीवन में व्यक्ति तभी बहुत कुछ अर्जित कर सकता है जबकि वह अपना धन, समय और प्रयास बहुत मात्रा में दूसरे लोगों को देता है। उन्होंने कहा कि कुंडली पर विचार करते समय यह भी देखना चाहिए कि यदि बारहवां भाव पीड़ित होगा तो उस भाव में गयी राशि के अनुसार शरीर का संबंधित भाव भी पीड़ित होगा। उन्होंने गीता का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार भगवान कृष्ण ने शोक में मग्न अर्जुन को प्रोत्साहित करके फिर से गाण्डीव उठाने के लिए प्रेरित किया था, उसी प्रकार ज्योतिषियों को चाहिए कि वे उनसे सलाह लेने के लिए आए परेशानी और चिंताओं में फंसे लोगों को प्रयास रूपी गाण्डीव उठाने के लिए प्रेरित और उत्साहित करें।

आइकास के नेशनल प्रेसिडेंट और पूर्व आईएस अधिकारी ए बी शुक्ला ने कहा कि मनुष्य के जीवन की वर्तमान परिस्थितियों के निर्माण में उसके पूर्व कर्मों का प्रभाव बहुत हद तक महत्वपूर्ण योगदान देता है। उन्होंने कहा कि ज्योतिष की सहायता से इन पूर्व कर्मों के प्रभावों का पता लगाकर व्यक्ति को सही कर्मों के लिए प्रेरित किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि ज्योतिष शास्त्रों में बारहवें घर में गये केतु की बहुत महिमा गायी गयी है और इसे मोक्षकारक बताया गया है। उन्होंने कहा कि देखा जाए तो केतु ही एकमात्र ऐसा ग्रह है जो माया के आवरण को काट कर मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने कुंडली के द्वादश भाव में केतु के होने से कई और प्रभावों पर चर्चा की।

कानपुर से आये वरिष्ठ ज्योतिषी एवं आईकास के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट प्रेस भोलानाथ शुक्ला ने सम्मेलन में ज्योतिष और वास्तु के आपसी संबंधों की चर्चा की। उन्होंने सभी ज्योतिषयों से आग्रह किया कि वे किसी स्थान का वास्तु कर्म करने से पहले उस स्थान का प्रबंधन या संचालन करने वाले मुख्य व्यक्ति की कुंडली और उसके चतुर्थ भाव पर अवश्य विचार करें। उन्होंने आइकास के संस्थापक एवं प्रख्यात ज्योतिषी डा बीवी रमन के एक पत्र का उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने कहा कि इस संस्था का मकसद वर्तमान ज्योतिष से अस्वस्थ परंपराओं का निकालना है।

कुंडली के दुस्थानों की चर्चा करते हुए कानपुर से वरिष्ठ ज्योतिषी एवं आईकास के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट रमेश चिंतक ने कहा कि छठे भाव को रोग, रिण और रिपु का भाव कहा जाता है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के कर्म एवं वाणी ठीक रहेगी उनका छठा भाव भी ठीक रहेगा। चिंतक ने छठे भाव में विभिन्न ग्रहों के बैठे होने के प्रभावों की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि दो दिन बाद गोचर में शुभ माला योग बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुंडली में माला योग बनने से व्यक्ति काफी उन्नति करता है। उन्होंने आगाह किया कि कुंडली देखते समय यह अवश्य पता करना चाहिए कि यह शुभ माला योग है या अशुभ।

जयपुर के प्रसिद्ध वास्तुविद् एवं ज्योतिषी पंडित सतीश शर्मा ने कहा कि कुंडली के 6-8-12 भाव बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि इनमें आयु और आरोग्य आता है। भूख भी आरोग्य के तहत ही आती है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मनुष्य के शरीर में वात-पित्त-कफ को शुद्ध किए बिना जीवन स्वथ्य नहीं बनाया जा सकता उसी प्रकार कुंडली इन तीनों भावों की शुद्धि के बिना जीवन में उन्नति नहीं की जा सकती। शर्मा ने कहा कि इन तीनों ही भाव से विपरीत राजयोग बनते हैं। उन्होंने कहा कि आजकल अधिकतर राजनीतिक नेताओं की कुंडली में विपरीत राजयोग, नीच का चंद्रमा और दुस्थानों में राहु देखने को मिलता है।

आईकास के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट प्रदीप चतुर्वेदी ने कहा कि दुस्थानों को लेकर लोगों के मन में गलत धारणाएं नहीं बनायी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह जीवन के महत्वपूर्ण पक्षों जैसे संघर्ष, प्रतिस्पर्धा, रिसर्च, विदेश यात्रा आदि से जुड़े भाव हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि सम्मेलन में होने वाले विचार मंथन के माध्यम से इन तीनों भावों से जुड़े कई नये रहस्यों पर से पर्दा उठेगा।

सम्मेलन में ग्वालियर से आए परमेंद्र चतुर्वेदी, नोएडा से शैफाली मित्तल और रोहिणी से नितिन कश्यप ने दुस्थानों से जुड़े अपने अनुभवों और निष्कर्षों को साझा किया। सम्मेलन में देश भर से आये शीर्ष ज्योतिषी मुख्य विषय के आलोक में ज्योतिष सूत्रों पर मंथन करेंगे और अपने अनुभव ज्योतिष अनुरागियों के बीच साझा करेंगे।

ऑल इंडिया एस्ट्रोलॉजिकल साइंसेज (आइकास) ज्योतिष का वैज्ञानिक ढंग से प्रचार प्रसार करने को प्रतिबद्ध एक पंजीकृत संस्था है। देश भर में इसके करीब 60 चैप्टर के माध्यम से ज्योतिष का अध्ययन वैज्ञानिक रीति से करवाया जाता है। आइकास इस तरह के वार्षिक सम्मेलन व़िगत में देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित करवाता रहा है। इस बार का वार्षिक सम्मेलन आईकास का नोएडा चैप्टर आयोजित करवा रहा है। इस सम्मेलन में आइकास के सभी चैप्टर के चेयरमैन, संकाय सदस्यों और आजीवन सदस्यों के भाग ले रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.