Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

'केजरीवाल ने जेल में खाना खाना बंद कर दिया है', दिल्ली CM के वजन कम होने के दावे पर BJP का आरोप

आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जेल में साढ़े 8 किलो वजन कम होने का दावा किया है। वहीं तिहाड़ जेल के सूत्रों ने सोमवार को कहा कि उनका वजन केवल दो किलो कम हुआ है। जेल प्रशासन ने दिल्ली सरकार के गृह विभाग को पत्र लिखकर कहा है कि इस तरह की कहानी जनता को भ्रमित और गुमराह करती है।

By Agency Edited By: Sonu Suman Updated: Mon, 15 Jul 2024 02:03 PM (IST)
Hero Image
बीजेपी ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप लगाया।

एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के तिहाड़ में वजन कम होने के आम आदमी पार्टी (आप) के दावे पर राजनीति शुरू हो गई है। मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल का जेल में साढ़े 8 किलो वजन कम होने की बात कही गई थी। डॉक्टरों ने वजन कम होने के कारण और इसके दुष्परिणाम के बारे में भी बताया था। वहीं अब बीजेपी ने इस पर नया खुलासा किया है। 

बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने आप के आरोपों को झूठ करार दिया है। उन्होंने कहा, "मीडिया के दस्तावेजों से तथ्य सामने आया है कि अप्रैल में जेल जाने की अवधि और चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम राहत के बीच अरविंद केजरीवाल का वजन बढ़ गया है। कहीं पर भी 8-8.5 किलो वजन कम नहीं हुआ है। हाल ही मीडिया ने दिखाया कि 14 जुलाई को जब वजन किया गया तो उनका वजन 61.5 किलो था।" 

विक्टिम कार्ड खेलने की कोशिश में केजरीवाल: BJP

उन्होंने कहा कि अगर इस दौरान मामूली वजन कम भी हुआ है तो इसका कारण यह है कि अरविंद केजरीवाल ने जेल में खाना खाना बंद कर दिया है ताकि उनका वजन घटे और बीमारी का बहाना बनाया जा सके और पीड़ित होने का कार्ड खेला जा सके। तिहाड़ जेल तो AAP सरकार के अंतर्गत आता है तो क्या ये आरोप लगाया जा रहा कि AAP ही उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही है?

सूत्रों के मुताबिक तिहाड़ जेल प्रशासन ने दिल्ली सरकार के मंत्रियों और गृह विभाग को चिट्ठी लिखकर बताया कि उनका वजन सिर्फ 2 किलो कम हुआ है और वह एम्स के डॉक्टरों की निगरानी में हैं। मीडिया में जो साढ़े 8 किलो वजन कम होने की बात कही जा रही है, वह बिल्कुल गलत है।

ये भी पढ़ेंः सीएम केजरीवाल के वजन घटने पर मचा घमासान, AAP के दावे का जेल ने दिया ये जवाब; आखिर क्या बोले संजय सिंह?