Move to Jagran APP

UP: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, IAF की सूझबूझ से टला हादसा

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर एक चार्टर्ड प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग मामला सामने आया है।

By JP YadavEdited By: Published: Thu, 23 Jan 2020 02:40 PM (IST)Updated: Thu, 23 Jan 2020 08:02 PM (IST)
UP: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, IAF की सूझबूझ से टला हादसा
UP: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, IAF की सूझबूझ से टला हादसा

गाजियाबाद [हसीन शाह]। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे (East Peripheral Expressway) पर एक चार्टर्ड प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराने का मामला सामने आया है। सूचना पर इंडियन एयरफोर्स के जवानों ने पायलट को सुरक्षित निकाला, इसमें कोई जन हानि नहीं हुई है, लेकिन काफी देर तक एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लगा रहा। 

loksabha election banner

मिली जानकारी के मुताबिक, मसूरी थाना क्षेत्र में बृहस्पितवार को स्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर एनसीसी के टू शीटर विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग की। प्लेन में बैठे दो जवानों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई है। हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर जाम की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंची एयरफोर्स की तकनीकी टीम विमान को ट्रक में रखकर साथ ले गई।

मसूरी थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि विमान बृहस्पतिवार दोपहर को बरेली से हिंडन एयरबेस जा रहा था। सदरपुर गांव के पास प्लेन में तकनीकी खराबी आ गई। जिस कारण पायलट को इसकी विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। पायलट ने एक्सप्रेस वे पर दोपहर डेढ़ बजे प्लेन को लैंड किया। हादसे में विमान का एक आगे का पहिया और बाया विंग क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद पायलट ने एयरफोर्स के अधिकारियों को हादसे की सूचना दी। अधिकारी तकनीकी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एयरफोर्स के अधिकारियों ने विमान की जांच-पड़ताल की। तकनीकी टीम ने विमान के दोनों को विंग को खोल दिया है। इसके बाद अधिकारी शाम करीब चार बजे विमान को एयरफोर्स के ट्रक में रखकर साथ ले गए। विमान पर एनसीसी का लोगो बना हुआ था। 

एक्सप्रेस-वे पर लगा जाम

एक्सप्रेस-वे पर हादसा होने पर जाम की स्थिति बन गई। जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। विमान को देखने के लिए आस-पास के गांवों के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस विमान की बैरिकेडिंग कर दी। विमान के हटने तक सड़क पर लोगों का हुजूम लगा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारू कराया।

सेल्फी लेने के लिए उमड़ी भीड़

इमरजेंसी लैंडिंग की जानकारी लगते ही सैकड़ों की संख्या में युवा, महिलाएं आदि एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे और वहां पर विमान के साथ सेल्फी लेनी शुरू कर दी। लोग मोबाइल से वीडियाे बना रहे थे। कई टिकटॉक स्टार विमान के साथ अपनी वीडियो बनाने मौके पर पहुंचे। इसके अलावा वाहन चालकों ने बड़ी संख्या में अपने वाहन सड़क पर खड़े कर सेल्फी लेनी शुरू कर दी। लोगों को काबू करने में पुलिस के पसीने छूट गए।

सीमा विवाद में फंसी पुलिस

विमान की इमरजेंसी लैंडिंग होने पर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। इस दौरान मुरादनगर और मसूरी पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई। समय पर दोनों थानों की पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। पुलिस के नहीं पहुंचने पर लगातार विमान के पास लोगों की भीड़ बढ़ रही थी। इससे अधिकारियों को खासी परेशानी हो रही थी। बाद में पुलिस अफसरों की फटकार पर दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।

पायलट की समझदारी से टला बड़ा हादसा

तनकीनी खराबी आने से पायलट ने विमान को बीच सड़क पर नहीं उतारा। यदि पायलट विमान को बीच सड़क पर उताद देता तो बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि उस दौरान एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार से वाहन दौड़ रहे थे। हालांकि सड़क के किनारे पर लैंड करने के विमान का विंग रेलिंग की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया।

सदरपुर गांव पास एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के सदरपुर गांव में गुरुवार दोपहर चार्टर्ड प्लेन में अचानक खराबी आने के चलते ईस्टर्न पेरीफेल पर एमरजेंसी लेंडिंग करानी पड़ी। लैंडिंग के दौरान विमान का एक लेफ्ट विंग छतिग्रस्त हो गया है, वहीं सूचना पर पहुंचे एयरफोर्स के जवानों ने पायलट को पूरी तरह सुरक्षित बचा लिया है। गनीमत रही कि इस दौरान कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। चार्टर्ड प्लेन में पायलट के अलावा एक यात्री था, ट्रेनिंग ले रहा था।

एनसीसी कैडेट का था विमान

बताया जा रहा है कि जिस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई वह नेशनल कैडेट कोर (National Cadet Corps) का था। हादसे के दौरान पायलट ट्रेनिंग दे रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, विमान में पायलट समेत दो लोग सवार थे और दोनों ही सुरक्षित हैं।

सेल्फी लेने के लिए जुटी भीड़

इमरजेंसी लैंडिंग की जानकारी लगते ही आसपास के गांवों के युवा एक्सप्रेस-वे पर पहुंच गए और वहां पर चार्टर्ड विमान के साथ सेल्फी लेने लगे तो कुछ ने वीडियो भी बनाए। इस दौरान कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल बन गया था।

इमरजेंसी लैंडिग की क्षमता से लैस हैं भारत में 20 से अधिक एक्सप्रेस-वे

दिल्ली-एनसीआर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.