Move to Jagran APP

Comedian Raju Srivastava: कई नामी हस्तियों को नई जिंदगी दे चुके Doctor Nitish Naik कर रहे राजू श्रीवास्तव का इलाज

हार्ट अटैक के बाद देश के जाने माने हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं। यहां पर डॉ. नीतीश नाइक के नेतृत्व में राजू श्रीवास्तव का इलाज चल रहा है। डॉक्टर नीतीश हृदय रोगों में विशेषज्ञता के लिए जाने जाते हैं।

By Jp YadavEdited By: Published: Sun, 14 Aug 2022 08:07 AM (IST)Updated: Sun, 14 Aug 2022 08:07 AM (IST)
Comedian Raju Srivastava: कई नामी हस्तियों को नई जिंदगी दे चुके Doctor Nitish Naik कर रहे राजू श्रीवास्तव का इलाज
Doctor Nitish Naik: कई नामी हस्तियों को नई जिंदगी दे चुके Doctor Nitish Naik कर रहे राजू श्रीवास्तव का इलाज

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। Doctor Nitish Naik: दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में देश के जाने माने हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव (Famous comedian Raju Srivastava of the country) का इलाज चल रहा है।

loksabha election banner

हार्ट अटैक आने के बाद 10 अगस्त से वह दिल्ली एम्स में भर्ती हैं और लगातार बेहोश हैं। आइसीयू में भर्ती राजू श्रीवास्तव फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। आइये जानते हैं उन डाक्टर के बारे में जो कर रहे हैं हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव का इलाज।

डाक्टर नीतीश नाइक कर रहे हैं राजू श्रीवास्तव का इलाज

डाक्टर नीतीश नाइक (Doctor Nitish Naik) एक भारतीय कार्डियोलॉजिस्ट ( Indian cardiologist) हैं और देशभर में बड़ा नाम है। डॉ. नीतीश नाइक हृदय रोगों में विशेषज्ञता के लिए जाने जाते हैं। वह दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (Delhi based All India Institute of Medical Sciences) में एक अतिरिक्त प्रोफेसर हैं।

मिल चुके हैं कई सम्मान

डाक्टर नीतीश नाइक को चिकित्सा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री भी मिल चुका है। वर्ष 2014 में भारत सरकार ने नीतीश नाइक को पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का भी कर चुके हैं इलाज

बता दें कि एक साल पहले सितंबर, 2021 में स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के चलते पूर्व पीएम मनमोहन सिंह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती हुए थे।  उन्हें एम्स के कार्डियो-न्यूरो केंद्र के निजी वार्ड में भर्ती कराया गया था और उनका इलाज डॉक्टर नीतीश नाइक के नेतृत्व में ह्रदय रोग विशेषज्ञों की टीम की देख-रेख में हुआ था।

पाइप के जरिये राजू श्रीवास्तव को दिया जा रहा दूध

इलाज की कड़ी में एम्स में भर्ती हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव को वेंटिलेटर पर रखा गया है और उनकी हालत लगातार पांचवें दिन (रविवार) को भी गंभीर बनी हुई है। इस बीच उन्हें पाइप के जरिये दूध दिया जा रहा है।

गौरतलब है कि 10 अगस्त को सुबह राजू श्रीवास्तव दिल्ली के एक जिम में कसरत करने के दौरान बेहोश होकर गिर पड़े। कुलमिलाकर हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। यहां पर लगातार पांचवें दिन (रविवार) को भी उन्हें होश नहीं आया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.