एयरपोर्ट पर Security Checking में लगेगा सामान्य से ज्यादा टाइम, अतिरिक्त वक्त लेकर ही IGI Airport पहुंचें यात्री
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों ने हवाई अड्डों पर आतंकी खतरे की आशंका जताई है। सीआईएसएफ ने सुरक्षा बढ़ाई है और यात्रियों से समय पर पहुंच ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। 79वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियाें के बीच केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने देशभर के एयरपोर्ट, खासकर आईजीआई एयरपोर्ट पर आतंकी हमले की आशंका जताई है। इसे देखते हुए 15 अगस्त से पहले सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं।
सोमवार को सीआईएसएफ ने यात्रियों को सलाह दी कि वे मेट्रो स्टेशन या एयरपोर्ट पर समय से पहले पहुंचें, क्योंकि इस समय सुरक्षा जांच में सामान्य से ज्यादा समय लग सकता है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए वर्दीधारी बल के साथ-साथ सिविल कपड़ों में सुरक्षा कर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है।
बता दें कि हाल ही में केंद्रीय सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के साथ-साथ विमानन सुरक्षा नियामक ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी एयरपोर्ट को लेकर एक संभावित खतरे का अलर्ट जारी किया था।
इसके बाद सीआईएसएफ आईजीआई एयरपोर्ट व दिल्ली मेट्रो ने पूरे नेटवर्क पर सुरक्षा बढ़ा दी है। सीआइएसएफ का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय अवसरों पर सतर्कता और निगरानी का स्तर और कड़ा कर दिया जाता है।
इन जगहों पर यात्रियों और उनके सामान की जांच पहले से ज्यादा गहन तरीके से की जा रही है. इससे एंट्री गेट पर भीड़ बढ़ सकती है और लोगों को सुरक्षा जांच में थोड़ा ज्यादा वक्त लग सकता है।
सीआईएसफ ने अपने एक्स हैंडल पर भी लोगों को कहा है कि ये कदम विशेष सतर्कता के तहत उठाए गए हैं और यात्रियों से अपील की है कि वे सुरक्षित रहें, सतर्क रहें और जिम्मेदारी से यात्रा करें।
किसी भी संदिग्ध वस्तु, पैकेट या गतिविधि की जानकारी तुरंत सीआईएसएफ कर्मियों या मेट्रो और एयरपोर्ट स्टाफ को दें। सुरक्षा बढ़ाने के लिए वर्दीधारी बल के साथ-साथ सिविल कपड़ों में खुफिया कर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है।
इनका काम होगा भीड़ में घुल-मिलकर निगरानी रखना और किसी भी असामान्य हरकत पर तुरंत कार्रवाई करना। अधिकारी ने यह भी कहा कि इस दौरान यात्रियों से सहयोग बेहद जरूरी है, क्योंकि सुरक्षा जांच सिर्फ उनके हित के लिए की जा रही है.

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।