Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Delhi Rain: दिल्ली-NCR में फिर बारिश, जलभराव और ट्रैफिक जाम लोगों के लिए बढ़ा सकता है परेशानी

Delhi Rain News राजधानी समेत एनसीआर के कुछ हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है। इससे पहले शुक्रवार को भी दिल्ली और आसपास के इलाके में बारिश हुई। बारिश के बाद कुछ हादसे भी सामने आए। जिसमें रानीखेड़ा बस डिपो के पास क्रिकेट खेल रहे दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना में एमसीडी स्कूल की दीवार गिर गई। जिसमें दो घायल हो गए।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Sat, 10 Aug 2024 02:52 PM (IST)
Hero Image
एनसीआर में बारिश शुरू, सुबह से ही आकाश में छाए रहे बादल।फाइल फोटो

 डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के अलावा एनसीआर के भी कुछ इलाकों में एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है। राजधानी में कल शाम को भी बादल जमकर बरसे। इससे तापमान में भी गिरावट आई और मौसम सुहाना हो गया।

लेकिन दफ्तर से घर जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने कहा है कि शनिवार और रविवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम बने रहने और हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना है।