नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। आम आदमी पार्टी की मेयर पद की कैंडिडेट शैली ओबेरॉय ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है। शैली ओबेरॉय ने मेयर चुनाव समय से कराने की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव 6 फरवरी को कराने के आदेश दिए थे। इसे देखते हुए ही शैली ने अपनी याचिका वापस ले ली है। 

24 जनवरी की बैठक में हुआ था हंगामा

6 जनवरी को सबसे नव निर्वाचित एमसीडी की सबसे पहली बैठक हुई थी, जिसमें हंगामे की वजह से पार्षदों और मनोनीत सदस्यों की शपथ नहीं हो पाई थी। 6 जनवरी के बाद 24 जनवरी को एक बार फिर से बैठक बुलाई गई थी।  इस बैठक में मनोनीत सदस्यों और पार्षदों की शपथ हो गई थी, लेकिन जैसे ही महापौर चुनाव के लिए तैयारी शुरू हुई तो सदन में हंगामा शुरू हो गया। इस वजह से महापौर का चुनाव नहीं हो पाया था। अब 6 फरवरी को एक बार फिर बैठक बुलाई गई है, जिसमें बची हुई प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें- Delhi MCD: सबसे पहले होगा महापौर चुनाव, फिर चुने जाएंगे उपमहापौर; निगम सचिव ने जारी किया बैठक का एजेंडा

यह भी पढ़ें- Delhi: 11 साल बाद MCD में खत्म हुई वेतन व पेंशन बकाये की समस्या, निगम के विभाजन के बाद से आ रही थी परेशानी

Edited By: Abhi Malviya