Move to Jagran APP

Delhi Metro स्टेशन पर लड़खड़ाकर गिरा यात्री, तैनात CISF जवान ने CPR देकर बचाई जान

18 जनवरी की सुबह जनकपुरी निवासी 45 वर्षीय सत्य नारायण मेट्रो यात्रा के लिए डाबड़ी मोड़ मेट्रो स्टेशन पर पहुंचे थे। मेट्रो स्टेशन में प्रवेश कर करीब नौ बजे जैसे ही वह सुरक्षा जांच प्वाइंट के समीप पहुंचे वे अचानक बेहोश होकर गिर पड़े।

By JP YadavEdited By: Published: Wed, 20 Jan 2021 07:55 AM (IST)Updated: Wed, 20 Jan 2021 07:55 AM (IST)
Delhi Metro स्टेशन पर लड़खड़ाकर गिरा यात्री, तैनात CISF जवान ने CPR देकर बचाई जान
इससे पहले भी कई बार इस तरह की सेवाएं दी जा चुकी हैं।

नई दिल्ली  [रणविजय सिंह]। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) के जवान की तत्परता से एक मेट्रो यात्री की जान बच गई। पूरा मामला 2 दिन पहले का है। सोमवार को डाबड़ी मोड़ मेट्रो स्टेशन पर यात्री अचानक अचेत हो गया था। जवान ने तुरंत उसे कार्डियो पल्मोनरी रीससिटेशन (Cardio pulmonary resuscitation) दिया, इससे सांस वापस आ गई और वह होश में आ गया। यात्री ने जान बचाने के लिए जवान को धन्यवाद ज्ञापित किया है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब सीआरपीएफ कर्मी ने किसी मेट्रो की जान बचाई है, इससे पहले भी कई बार इस तरह की सेवाएं दी जा चुकी हैं।

loksabha election banner

पूरे मामले को लेकर सीआइएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 18 जनवरी की सुबह जनकपुरी निवासी 45 वर्षीय सत्य नारायण मेट्रो यात्रा के लिए डाबड़ी मोड़ मेट्रो स्टेशन पर पहुंचे थे। मेट्रो स्टेशन में प्रवेश कर करीब नौ बजे जैसे ही वह सुरक्षा जांच प्वाइंट के समीप पहुंचे, वे अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। यह देखकर वहां मौजूद सीआइएसएफ के सिपाही विकास उनके पास पहुंचे। उन्होंने पाया कि यात्री की सांस लेने में तकलीफ रही है। गिरने से उनके मुंह और चेहरे पर भी चोटें भी आईं थीं। स्थिति को भांपते हुए विकास ने तुरंत यात्री को सीपीआर देना शुरू किया। लिहाजा कुछ देर बाद सत्य नारायाण होश में आ गए। बाद में उन्हें स्टेशन पर प्राथमिक उपचार दिया गया।

वहीं, बल के जवानों और स्टेशन कंट्रोलर ने यात्री को अस्पताल पहुंचाने के लिए सहायता की पेशकश की। लेकिन वे खुद की तबीयत बेहतर बताकर सिपाही को धन्यवाद देकर वहां से चले गए। इससे पहले भी बल के जवान सीपीआर देकर कई यात्रियों की जान बचा चुके हैं। दरअसल दुर्घटना की स्थिति में सीपीआर देने से अमूमन शख्स की सांसें लौट आती है। सीआइएसएफ के सभी जवानों को सीपीआर देने का प्रशिक्षण दिया गया है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.