Move to Jagran APP

Delhi Fire News : दिल्ली में थम नहीं रहीं आग लगने की घटनाएं

Delhi Fire News सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों में आग पर काबू पाया। इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

By JP YadavEdited By: Published: Fri, 12 Jun 2020 08:00 AM (IST)Updated: Fri, 12 Jun 2020 08:02 AM (IST)
Delhi Fire News : दिल्ली में थम नहीं रहीं आग लगने की घटनाएं
Delhi Fire News : दिल्ली में थम नहीं रहीं आग लगने की घटनाएं

नई दिल्ली, एएनआइ। Delhi Fire News: राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी से तो राहत मिल गई है, लेकिन आग लगने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामले में उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में आग लगने की घटना सामने आई। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, बुधवार शाम को स्वरूप नगर इलाके में स्थित एक रसायन फैक्ट्री (chemical factory) के गोदाम में भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों में आग पर काबू पाया। इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

loksabha election banner

स्टेशन के दमकल अधिकारी यशपाल सिंह (Yashpal Singh, station officer) का कहना है कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने की वजहों का पता नहीं चला है। यह जांच के बाद पता चल पाएगा कि आग क्यों और कैसे लगी?

वहीं, दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग (Atul Garg, Director, Delhi Fire Service) के मुताबिक, स्वरूपगर के केमिकल फैक्टीर में लगी आग के बारे में शाम 7.42 बजे सूचना मिली थी। इस पर दमकल की 16 गाड़ियों को आग बुझाने के लिए भेजा गया था। वहीं, कई घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने इस पर काबू पा लिया।

पिछले दिनों आरकेपुरम के सेक्टर 7 स्थित एक मार्केट के कई दुकानों में आग लग गई थी.  मौके पर पहुंची दमकल की 12 गाड़ियों ने आग को काबू किया था. इंद्रा मार्केट (Indra Market) इलाके कि 15 दुकानों में आग लगी थी। वहीं निर्माण भवन में भी आग लगने की घटना सामने आई थी।

इससे पहले गुरुग्राम की सैनेटाइजर और पर्फ्यूम बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी, जिसे 6 घंटे से भी कड़ी मशक्कत के बाद  काबू पाया जा सका था। इसके बाद नोएडा प्राधिकरण में भी भीषण आग लगी, जिसमें महत्वपूर्ण कागजात जल गए। पिछले दिनों में नोएडा में रजाई और गद्दा बनाने की फैक्ट्री में आग लगी थी, जिसे 16 घंटे बाद कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया जा सका। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.