पार्क में खौफनाक वारदात: युवक के पेट में घोंपा चाकू, आंतें निकाल गई बाहर; मंजर देख कांप उठा लोगों का दिल
Delhi Crime News राजधानी दिल्ली के एक पार्क में एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। चांद के पेट में चाकू घोंपा गया जिससे उसकी आतें बाहर निकल आईं। चाकू लगते ही चांद जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। पढ़िए पूरा मामला क्या है?
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। Delhi Crime राजधानी दिल्ली में जहांगीरपुरी के आई ब्लाक स्थित पार्क में एक बदमाश ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चाकू पेट में लगने के कारण युवक की आतें बाहर आ गईं।
वहीं, दोस्तों की मदद से घायल युवक को पास के ही बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया। घायल युवक के दोस्तों के बयान के आधार पर महेंद्रा पार्क थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
पार्क में बैठा था चांद
मोहित अपने परिवार के साथ जहांगीरपुरी में रहता है। मोहित ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अपने दोस्त चांद के साथ जहांगीरपुरी आई-ब्लाक स्थित एक पार्क में बैठकर बातें कर रहा था। तभी अभिषेक नाम का व्यक्ति पार्क में आया। चांद से अपशब्द कहने लगा।
चाकू लगते ही गिर गया चांद
वहीं, देखते ही देखते दोनों के बीच बहस होने लगी। इस दौरान अभिषेक चांद को जान से मारने की धमकी देने लगा। कहने लगा कि इससे पहले भी वह हत्या के केस में जेल से वापस आ चुका है। तभी अभिषेक ने अपने जेब से एक चाकू निकाला और चांद पर जानलेवा हमला कर दिया। चांद के पेट में चाकू लगते ही, वह पार्क में गिर गया। उसके पेट से आतें बाहर आ गईं। इस दौरान उसका काफी खून बहने लगा।
यह भी पढ़ें- Ara News: पांच महीने पहले हुई थी शादी, बाइक के लिए हरियाणा में आरा की विवाहिता को मार डाला; पति और देवर पर केस दर्ज
मोहित ने बताया कि शोर मचाने पर मेरा दोस्त रितेश घटनास्थल पर आ गया। हम दोनों तुरंत चांद को पार्क से उठाकर पास के ही बाबू जगजीवन राम अस्पताल लेकर गए। हालत गंभीर देख डॉक्टर ने उसे अन्य बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां घायल का इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें- Gurugram: सिर पर हथौड़ा मारकर चचेरे भाई की हत्या, पुलिस आरोपी को तलाश रही
पुलिस ने मोहित के बयान के आधार पर आरोपित के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 (1) के तहत मामला दर्ज कर आरोपितों का पता लगा रही है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि जल्द ही आरोपित को पकड़ लेगी।