Railway Announce: 414 ट्रेनें निरस्त, 250 से ज्यादा का बदला रूट; टिकट बुक करने से पहले पढ़ लें ये खबर
Railway Updates रेलवे ने तीन सितंबर से 18 सितंबर तक 414 ट्रेनें निरस्त करने की घोषणा की है। इतनी ट्रेनें एक साथ निरस्त होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। वहीं ढाई सौ से अधिक ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। पढ़िए आखिर रेलवे ने किस-किस रूट की ट्रेनों को निरस्त करने की घोषणा की है?
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। Railway Updates मालगाड़ियों को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर ले जाने के लिए पलवल रेलवे स्टेशन को न्यू पृथला डीएफसी स्टेशन से जोड़ा जाना है। इसके लिए पलवल स्टेशन पर नॉन इंटरलाकिंग का काम किया जा रहा है। इस कारण पलवल होकर चलने वाली ट्रेनों की आवाजाही बाधित रहेगी।
414 ट्रेनें निरस्त करने की घोषणा
रेलवे के अनुसार, 3 सितंबर से 18 सितंबर तक 414 ट्रेनें निरस्त करने की घोषणा की गई है। ढाई सौ से अधिक ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। कई ट्रेनों को रास्ते में कुछ देर के लिए रोककर चलाने का निर्णय लिया गया है।
रेलवे प्रशासन ने 27 अगस्त को नॉन इंटरलाकिंग का काम पूरा करने के लिए पलवल से होकर जाने वाली कई ट्रेनों को निरस्त करने की घोषणा की थी। 30 अगस्त को रेलवे ने पूर्व घोषित निरस्त ट्रेनों को अपने समय पर चलाने का आदेश जारी किया था।
वहीं, मंगलवार को एक बार फिर से ट्रेनें निरस्त करने की घोषणा कर दी गई। लंबी दूरी की कई ट्रेनों के साथ ही लोकल ट्रेनें भी निरस्त रहेंगी। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
निरस्त रहने वाली लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनें
गतिमान एक्सप्रेस, मुंबई सीएसएमटी-अमृतसर, कोटा-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस, महाराष्ट्र संपर्क क्रांति एक्सप्रे, बांद्रा टर्मिनल-हजरत निजामुद्दीन युवा एक्सप्रेस, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-हजरत निजामुद्दीन ताज एक्सप्रेस, इंदौर-नई दिल्ली सुपऱफास्ट एक्सप्रेस, इंदौर-हजरत निजामुद्दीन विशेष, मालवा एक्सप्रेस, गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनल गरीब रथ, मेवाड़ एक्सप्रेस।
यह भी पढ़ें- Jharkhand Train News: धनबाद होकर 10 अक्टूबर से चलेगी कोलकाता-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन, पढ़िए टाइमिंग और रूट
निरस्त रहने वाली लोकल ट्रेनें-
पलवल-शकूरबस्ती (04421), पलवल-शकूरबस्ती (04437), कोसी कलां-नई दिल्ली (04919), नई दिल्ली-पलवल (04438), पलवल-गाजियाबाद (04439), गाजियाबाद-पलवल (04912), नई दिल्ली-कोसी कलां (04916), शूकरबस्ती-पलवल (04408)।
यह भी पढ़ें- Vande Bharat Express: वंदे भारत ट्रेन पर बड़ा अपडेट, दिल्ली वासियों को मिलेगी खास सुविधा; आसानी से होगा टिकट कन्फर्म