Move to Jagran APP

दिल्ली में जाम का काम होगा तमाम, भीड़भाड़ वाली जगहों पर बनेंगी 400 नई पार्किंग

राजधानी में अवैध पार्किंग पर सेक्शन 122/177 और 122/179 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यातायात पुलिस 100 से 300 रुपये तक जुर्माना और वाहन जब्त कर सकती है।

By Amit SinghEdited By: Published: Tue, 14 Aug 2018 04:23 PM (IST)Updated: Tue, 14 Aug 2018 04:23 PM (IST)
दिल्ली में जाम का काम होगा तमाम, भीड़भाड़ वाली जगहों पर बनेंगी 400 नई पार्किंग
दिल्ली में जाम का काम होगा तमाम, भीड़भाड़ वाली जगहों पर बनेंगी 400 नई पार्किंग

नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली में अवैध पार्किंग एक बड़ी समस्या बन चुकी है। इसके चलते कई इलाकों में ट्रैफिक भी बाधित होता है। इस कारण दिल्ली यातायात पुलिस ने सिविक एजेंसियों (पीडब्ल्यूडी, दिल्ली नगर निगम, डीडीए आदि) से राजधानी के अलग-अलग इलाकों में 400 नई पार्किंग बनाने की सिफारिश की है। इससे लोग अपने वाहनों को वैध पार्किंग में खड़ा कर सकें और यातायात व्यवस्था में सुधार लाया जा सके।

loksabha election banner

यातायात पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों में अवैध पार्किंग ने विकराल रूप धारण कर लिया है। इस कारण कई इलाकों में दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है। करोलबाग, चांदनी चौक, राजौरी गार्डन, विकास मार्ग सहित कई इलाकों में अवैध पार्किंग के कारण यह समस्या है।

यातायात पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि लोग अपने वाहनों को आड़ा-तिरछा कर सड़कों पर खड़ा कर देते हैं। इसके चलते दूसरे वाहनों का सड़कों पर निकलना दूभर हो जाता है। ऐसे में इन्हें वैध पार्किेंग में जगह दे दी जाए तो जाम की दिक्कतों पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है।

हालांकि दिल्ली हाई कोर्ट भी अवैध पार्किंग पर कार्रवाई करने और समस्या के समाधान की बात कह चुका है। वहीं राजधानी में अवैध पार्किंग करने पर सेक्शन 122/177 और 122/179 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यातायात पुलिस 100 से 300 रुपये तक जुर्माना और वाहन जब्त तक कर सकती है।

वाहन जब्त करने की स्थिति में चालक से क्रेन का चार्ज भी लिया जाता है, जो वाहन के अनुसार तय होता है। इसके अलावा अवैध पार्किंग पर नगर निगम भी कार्रवाई करता है। यातायात पुलिस के एक आला अधिकारी का कहना है कि अगर इस योजना को अमल में लाया जाता है तो कुछ इलाकों में जाम से मुक्ति मिल जाएगी।

इन जगहों को जाम से निजात दिलाने की हो रही कोशिश

यातायात पुलिस ने राजधानी में मेहरचंद मार्केट, लोधी रोड, मालवीय नगर मार्केट, जसोला, डिफेंस कालोनी फ्लाईओवर, मोहम्मद पुर गांव, शेख सराय शॉपिंग कॉम्पलेक्स, राजा गार्डन फ्लाईओवर के पास, नारायणा टी प्वाइंट, हरिनगर टेलीफोन एक्सेंज, पटेल नगर मार्केट, नारायणा बिकानेर वाला, रोहिणी कोर्ट के बाहर, घंटाघर सब्जीमंडी के पास, सुंदरलाल जैन हॉस्पिटल के पास, मजनूं का टीला, गोखले मार्केट, शालीमार बाग बीक्यू मार्केट, बसंत रोड, पहाड़गंज, आराम बाग पहाड़गंज, चित्रगुप्त रोड, जामा मस्जिद गेट नंबर-1, जेएलएन मार्ग, घटा मस्जिद, दरियागंज पटपड़गंज इंडस्टिल एरिया, नंदनगरी डीसी ऑफिस, अप्सरा बार्डर, विकास मार्ग बीएसईएस ऑफिस के पास, आचार्य निकेतन मार्केट, दिलशाद गार्डन एबीसी ब्लॉक, सीमा पुरी आदि जगहों पर पार्किग बनाने की सिफारिश की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.