Gold Recovery: देश के 39 एयरपोर्ट पर 11 महीने में मिला 25 क्विंटल सोना, मुंबई हवाई अड्डे पर ज्यादा मिले तस्कर

विदेश से सोना तस्करी के बढ़ रहे मामलों ने एक बार फिर कस्टम विभाग के कान खड़े कर दिए हैं। कोरोना महामारी की दस्तक के बाद पिछले दो वर्षों तक तो तस्करों के कारनामों को काफी हद तक बांध दिया गया था। (फाइल फोटो)।