Move to Jagran APP

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 2 लोगों पर देवी-देवताओं के अपमान का आरोप, बताए जा रहे चर्चित बाबा के 'खास'

रविवार दोपहर में पता चला कि वंदना विहार में दो लोग घूम-घूमकर पर्चा बांट रहे हैं। इन पर्चों के जरिये ये लोग हिंदू देवी-देवताओं का अपमान कर रहे हैं। इस पर कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और उन दोनों लोगों को रंगेहाथों पकड़ लिया।

By Jp YadavEdited By: Published: Mon, 25 Oct 2021 08:00 AM (IST)Updated: Mon, 25 Oct 2021 09:03 AM (IST)
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 2 लोगों पर देवी-देवताओं के अपमान का आरोप, बताए जा रहे चर्चित बाबा के 'खास'
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 2 लोगों पर देवी-देवताओं के अपमान का आरोप, बताए जा रहे चर्चित बाबा के 'खास'

नई दिल्ली/गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। हिंदू युवा वाहिनी (Hindu Yuva Vahini) के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली से सटे वंदना विहार से दो लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंपा है। उन पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप लगाया है। शिकायत मिलने पर गाजियाबाद पुलिस दोनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

loksabha election banner

उधर, पूरे मामले को लेकर हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी काकड़ा (Hindu Yuva Vahini District President Ayush Tyagi Kakra) ने बताया कि रविवार दोपहर में पता चला कि वंदना विहार में दो लोग घूम-घूमकर पर्चा बांट रहे हैं। इन पर्चों के जरिये ये लोग हिंदू देवी-देवताओं का अपमान कर रहे हैं। इस पर कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और उन दोनों लोगों को रंगेहाथों पकड़ लिया। इसके बाद उन्हें खोड़ा थाना लाकर पुलिस के हवाले कर दिया। उनके द्वारा बांटे जा रहे पर्चे को भी गाजियाबाद पुलिस को सौंपा गया है।

बताया जा रहा है कि हिंदू युवा वाहिनी के खोड़ा मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह (Khoda Mandal President of Hindu Yuva Vahini Suraj Singh) ने मामले की लिखित शिकायत दी है। पुलिस फिलहाल आरोपितों से पूछताछ कर रही है। जांच में आया है कि दोनों आरोपित एक चर्चित बाबा के अनुयायी हैं।

उधर, स्थानीय थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार कुशवाहा (Inspector Brijesh Kumar Kushwaha, in-charge of the new station) ने बताया कि जांच करके विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि पूरे प्रकरण में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.