नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए झपटमारी की वारदात को अंजाम देने वाले कुख्यात बदमाशों को द्वारका साउथ थाना पुलिस व द्वारका जिले के स्पेशल स्टाफ पुलिस दस्ते ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों की पहचान बेगमपुर के आशीष व रोहित के रूप में हुई है। दोनों आरोपित सगे भाई है। मामले में पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले हापुड़ के सुरेश चंद को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से एक मोटरसाइकिल व चार सोने की चेन बरामद हुई है। आरोपित आशीष के खिलाफ 57 और रोहित के खिलाफ 15 आपराधिक मामले पहले से दर्ज है। आरोपितों की गिरफ्तारी से पुलिस ने आठ आपराधिक मामले सुलझाने का दावा किया है।
जानें पूरा मामला
द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने बताया कि बीते दिनों झपटमारी मामलों में छानबीन के लिए स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला। टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस बेगमपुर इलाके में पहुंची। आरोपितों की पहचान के लिए सूत्रों की मदद ली गई। दस मार्च को सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम बेगमपुर स्थित जैन नगर पहुंची, जहां से पुलिस ने आशीष को वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल समेत दबोच लिया। फिर राजीव नगर से आरोपित रोहित को गिरफ्तार किया गया। फिर इन दिनों की निशानदेही पर सुरेश चंद को पकड़ा गया।
4 वारदातों के बाद करते थे नया वाहन चोरी
पूछताछ में आरोपित आशीष ने बताया कि महंगे शौक को पूरा करने के लिए वह वर्ष 2018 से झपटमारी व चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है। कुछ समय बाद रोहित भी उसके साथ इन अपराधों में शामिल हो गया और दोनों क्राइम पार्टनर बन गए। आरोपितों ने बताया कि वह चोरी की मोटरसाइकिल व स्कूटी पर झपटमारी की वारदात को अंजाम देते थे और चार वारदात को अंजाम देने के बाद वह नया वाहन चोरी करते थे। इसके अलावा वह हर बार अलग-अलग आभूषण कारोबारियों को चोरी का सामान बेचते थे। इस बार इन्होंने सुरेश चंद को सामान बेचा था।आरोपितों के खिलाफ 70 से अधिक झपटमारी की वारदात को अंजाम दे चुके है।