Move to Jagran APP

Fake Special 26 Team: पंजाब के 16 लोगों ने मिलकर बना ली स्पेशल-26, दिल्ली में कारोबारी के घर पर मारा छापा, पुलिस को दी गई सूचना तो भागे, जानें फिर क्या हुआ

पुलिस को पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कारोबारी के यहां काफी रकम है 16 लोगों ने मिलकर एक फर्जी टीम बनाकर छापेमारी की। टीम में अधिकतर लोग पंजाब के हैं पुलिस ने आरोपितों के पास से पंजाब नम्बर की दो कार बरामद की है।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Published: Mon, 04 Jul 2022 02:21 PM (IST)Updated: Mon, 04 Jul 2022 02:21 PM (IST)
Fake Special 26 Team: पंजाब के 16 लोगों ने मिलकर बना ली स्पेशल-26, दिल्ली में कारोबारी के घर पर मारा छापा, पुलिस को दी गई सूचना तो भागे, जानें फिर क्या हुआ
Fake Special 26 Team: पुलिस ने मौके से एक महिला समेत चार लोगों को पकड़ लिया।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Fake Special 26 Team: फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर शाहदरा के कारोबारी के घर पर पंजाब के एंटी करप्शन ब्यूरो की फर्जी टीम ने की छापेमारी। मनी एक्सचेंज कारोबारी कमल गुप्ता ने जब उनके आईकार्ड देखे तो उन्हें टीम के फर्जी होने का शक हुआ, उन्होंने चुपचाप फोन के जरिये मामले की सूचना पुलिस को दी। पकड़े जाने के डर से टीम में शामिल कई लोग भाग गए, पुलिस ने मौके से एक महिला समेत चार लोगों को पकड़ लिया।

loksabha election banner

इनकी पहचान पंजाब निवासी गुरप्रीत कौर, गुरवंत सिंह, सतपाल व अन्य के रूप में हुई है। पुलिस को पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कारोबारी के यहां काफी रकम है, 16 लोगों ने मिलकर एक फर्जी टीम बनाकर छापेमारी की। टीम में अधिकतर लोग पंजाब के हैं, पुलिस ने आरोपितों के पास से पंजाब नम्बर की दो कार बरामद की है। इनके बाकी साथियों की तलाश की जा रही है।

एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

दक्षिणी जिले की साइबर सेल ने एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने वाले तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान जगमोहन शर्मा, अभिषेक वर्मा व पुर्खा राम के रूप में हुई है। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने दो मोबाइल फोन और दो डेबिट कार्ड को बरामद कर लिया है। आरोपितों के खाते में पड़े 57 हजार रुपये को फ्रीज कर दिया गया है। तीनों आरोपित मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर यह जानने में जुटी है कि यह गिरोह अब तक कितने लोगों को शिकार बना चुके हैं।

दक्षिणी जिले के एडिशनल डीसीपी पवन कुमार ने बताया कि खिड़की एक्सटेंशन मालवीय नगर में रहने वाले एक पीडि़त व्यक्ति की शिकायत पर साइबर थाने में ठगी का केस दर्ज किया गया था। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि उसने इंटरनेट मीडिया पर रोजगार मेला विज्ञापन में इंडिगो एयरलाइंस में जाब से संबंधित विज्ञापन देखा था। उसने दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। जाब के नाम पर जालसाजों ने उससे चार किस्तों में कुल 20,784 रुपये ठग लिए। आरोपितों ने उसे पेमेंट के दौरान इंडिगो एयरलाइंस के नाम पर बधाई और नियुक्ति पत्र भी भेजा था। इस केस में जांच के दौरान पता चला कि ठगों ने वीओआइपी काल का इस्तेमाल किया।

उन्होंने सिम कार्ड और बैंक खाते फर्जी पते पर खोले थे। टेक्निकल सर्विलांस पर जांच केंद्रित कर पुलिस ने आरोपितों की लोकेशन राजस्थान के भीलवाड़ा में ट्रेस की। इसके बाद गत 28 जून को पुलिस टीम राजस्थान पहुंची और तीनों आरोपितों को दबोच लिया। पकड़े जाने के बाद आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वे युवाओं को इंडिगो एयरलाइंस और एयर इंडिया एयरलाइंस में जाब दिलाने के नाम पर ठगते थे। वे आठ-नौ माह से इस धंधे को कर रहे हैं। ठगी की रकम इंडियन बैंक के खाते में आती थी। पुलिस की ओर से बैंक खाते की डिटेल चेक करने पर पता लगा कि उसमें 10.9 लाख रुपये की लेन-देन हुई थी। आरोपितों में पुरखा राम के ऊपर अजमेर, राजस्थान में भी धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज पाया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.