Move to Jagran APP

दिल्ली में डेंगू मरीजों की संख्या में आई कमी, मौत के मामलों ने बढ़ाई चिंता

Delhi dengue cases दिल्ली में एक सप्ताह में डेंगू के 154 नए मरीज सामने आए हैं। इन नए मरीजों के साथ कुल मरीजों का आंकड़ा नौ हजार चार सौ 14 हो गया है। राहत की बात है कि मलेरिया और चिकनगुनिया का कोई नया मरीज नहीं सामने आया है।

By Mangal YadavEdited By: Published: Mon, 20 Dec 2021 08:01 PM (IST)Updated: Mon, 20 Dec 2021 08:03 PM (IST)
दिल्ली में डेंगू मरीजों की संख्या में आई कमी, मौत के मामलों ने बढ़ाई चिंता
डेंगू से दो और मौत, मरीजों की संख्या में आई कमी

नई दिल्ली [निहाल सिंह]। राजधानी में डेंगू से दो और मृत्यु की पुष्टि हुई है। इससे इस वर्ष डेंगू से होने वाली मौत का आंकड़ा 17 तक हो गया है। जो कि 2015 के बाद सर्वाधिक है। डेंगू से जान गंवाने वालों में एक 9 वर्षीय बच्ची है तो वहीं एक 54 वर्षीय महिला है। रिपोर्ट के अनुसार, हिरंकी गांव की निवासी 54 वर्षीय महिला की मृत्यु इलाज के दौरान जयपुर गोल्डन अस्पताल में दो नंवबर को हो गई थी जबकि नौ वर्षीय बच्ची की मृत्यु इलाज के दौरान होली फैमली अस्पताल में 18 नंवबर को हुई थी। महिला दक्षिणी निगम के जैतपुर इलाके की निवासी थी।

loksabha election banner

आंकड़े जारी करने के लिए बनी नोडल एंजेसी दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अनुसार बीते एक सप्ताह में डेंगू के 154 नए मरीज सामने आए हैं। इन नए मरीजों के साथ कुल मरीजों का आंकड़ा नौ हजार चार सौ 14 हो गया है। राहत की बात है कि बीते सप्ताह भी मलेरिया और चिकनगुनिया का कोई नया मरीज नहीं सामने आया है। वहीं, डेंगू के मरीजों की संख्या में भी गिरावट हुई है। एक सप्ताह में 2569 मरीज तक मरीज सामने आने लगे थे।

इससे पहले के सप्ताह में 11 दिसंबर को 285, चार दिसंबर को 699, 27 नंवबर को 1148, 20 नंवबर को 1851, 13 नंवबर को 2569 और छह नंवबर को 1171 मरीज आए थे। `बीते एक सप्ताह की बात करें तो सर्वाधिक मरीज दक्षिणी निगम क्षेत्र से सामने आए हैं। यहां बीते एक सप्ताह में 40 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसी तरह दूसरे स्थान पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम हैं। यहां पर 29 तो पूर्वी दिल्ली निगम इलाके में 23 मरीज सामने आए हैं। तीन मरीज नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) इलाके से हैं तो तीन मरीज दिल्ली कैंट से और रेलवे इलाके से एक मरीज की पुष्टि हुई है। 55 मरीजों के पते का पता नहीं चल पाया है।

सप्ताह वार मरीजों की संख्या

तारीख- डेंगू के मरीजों की संख्या

18 दिसंबर-154

11 दिसंबर-285

4 दिसंबर-699

27 नंवबर-1148

20 नंवबर- 1851

13 नंवबर-2569

06 नंवबर-1171

मच्छरजनित बीमारियों के आंकड़े

वर्ष-मलेरिया-डेंगू-चिकनगुनिया

2016-454-4384-7727

2017-575-4711-557

2018-473-2798-165

2019-703-1998-280

2020-225-1062-111

2021-167-9414-89

नोट : आंकड़े प्रत्येक वर्ष एक जनवरी से लेकर 18 दिसंबर तक के हैं।

डेंगू से मृत्यु का वर्षवार आंकड़े

वर्ष       मृत्यु

2016-10

2017-10

2018-4

2019-2

2020-1

2021-17


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.