Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

नमकीन लाने से मना करने पर चाकू मारकर किशोर की हत्या

जागरण संवाददाता दक्षिणी दिल्ली दक्षिण-पूर्वी जिले के कालिंदी कुंज इलाके में शराब पी रहे य

By JagranEdited By: Updated: Thu, 05 Nov 2020 09:03 PM (IST)
Hero Image
नमकीन लाने से मना करने पर चाकू मारकर किशोर की हत्या

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली :

दक्षिण-पूर्वी जिले के कालिंदी कुंज इलाके में शराब पी रहे युवकों ने 14 वर्षीय किशोर से चखना (नमकीन) लाने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। इससे नाराज युवकों ने चाकू से हमला कर किशोर की हत्या कर दी। मृतक की पहचान अल्काश मलिक (14) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित शादाब उर्फ पल्सर को गिरफ्तार कर लिया है। स्वजनों का आरोप है कि वारदात में पांच लड़के शामिल थे। कालिदी कुंज थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जिले के पुलिस उपायुक्त राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि अल्काश मदनपुर खादर में पिता मोहम्मद यूनुस, मां व अन्य सदस्य के साथ रहता था। यूनुस की इलाके में बिरयानी की दुकान है। स्कूल बंद होने के कारण अल्काश अपने पिता के साथ बिरयानी की दुकान पर बैठता था। बुधवार शाम चार बजे स्वजनों ने अल्काश को रोटी लेने के लिए भेजा था। अल्काश घर से कुछ ही दूर पहुंचा था कि वहां गली में चार-पांच युवक बैठे शराब पी रहे थे। शादाब ने अल्काश को बुलाकर उससे कहा कि जाकर दुकान से नमकीन व गिलास ले आए। अल्काश ने मना किया तो आरोपित ने उसे पीटना शुरू कर दिया और चाकू से कई वार कर दिए।

वारदात के बाद आरोपित फरार हो गए । मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने अल्काश को अपोलो अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। चश्मदीद के बयान पर पुलिस ने शादाब को गिरफ्तार कर लिया है। स्वजनों की मांग है कि बाकी आरोपितों को भी गिरफ्तार किया जाए।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें