Move to Jagran APP

2021 में रोज 15,750 टन कचरा उत्पन्न करेगी दिल्ली

-16 लैंडफिल साइट पूरी तरह से भर चुकी, चार भरने के कगार पर -संशोधित मास्टर प्लान 2015 में ह

By JagranEdited By: Published: Mon, 16 Jul 2018 07:51 PM (IST)Updated: Mon, 16 Jul 2018 07:51 PM (IST)
2021 में रोज 15,750 टन कचरा उत्पन्न करेगी दिल्ली
2021 में रोज 15,750 टन कचरा उत्पन्न करेगी दिल्ली

संजीव गुप्ता, नई दिल्ली

loksabha election banner

कचरा निस्तारण और लैंडफिल साइट मौजूदा समय में तो नासूर बन ही रहे हैं, 2021 तक और विकराल रूप लेने वाले हैं। संशोधित मास्टर प्लान-2015 की मानें तो तब तक रोजाना उत्पन्न होने वाला कचरा और बढ़ जाएगा।

दिल्ली में अब तक 16 लैंडफिल साइट पूरी तरह भर चुकी हैं। जबकि चार में अभी कचरा डाला जा रहा है। चार नई साइट शुरू की जानी है। जहां तक कचरे की मात्रा का सवाल है तो 2002 में दिल्ली का कुल कचरा 5,543 टन प्रतिदिन था जबकि 2021 तक 15,750 टन प्रतिदिन हो जाएगा।

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के पूर्व योजना आयुक्त आरजी गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की लगातार बढ़ती आबादी की वजह से न तो भविष्य में कचरा कम होगा और न ही लैंडफिल साइट की समस्या सुलझेगी। आबोहवा भी खराब ही होती रहेगी। इसलिए ठोस कचरा प्रबंधन 2016 के नियमों को पुख्ता तरीके से लागू करने के साथ -साथ दोतरफा नीति अपनानी होगी।

गुप्ता के मुताबिक तमाम लैंडफिल साइटों के आसपास हरित क्षेत्र बढ़ाना बहुत जरूरी है। इससे वह देखने में भी सुंदर लगेंगी। दूसरे उसके दुष्प्रभाव को भी कम किया जा सकेगा। इसी तरह कचरे से बिजली बनाने की योजना भी इच्छाशक्ति एवं पूरी ईमानदारी के साथ लागू करनी होगी। उन्होंने बताया कि 1980 में मजनूं का टीला के नजदीक लगातार तीन वर्ष तक कचरे से बिजली बनाई गई थी। अगर इस तरीके को अपनाया जाए तो दिल्ली में बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद भी मिल सकेगी। बॉक्स-1

2021 में यह होगी कचरे की स्थिति (प्रतिदिन)

निकाय अनुमानित कचरा

तीनों नगर निगम 15,100 टन एनडीएमसी 550 टन

कैंटोन बोर्ड 100 टन

कुल 15,750 टन

------------------

पूरी तरह से भरी लैंडफिल साइट

स्थान क्षेत्र

1. कैलाश नगर 1.8 हेक्टेयर

2. तिलक नगर 16.0 हेक्टेयर

3. सुब्रतो पार्क --

4. पुराना किला भैरो रोड 2.7 हेक्टेयर

5. तिमारपुर 16.0 हेक्टेयर

6. सराय काले खां 24.0 हेक्टेयर

7. गोपाल पुर 4.0 हेक्टेयर

8. छतरपुर 1.7 हेक्टेयर

9. एसजीटी नगर 14.4 हेक्टेयर

10. आइपी डिपो 1.8 हेक्टेयर

11. सुंदर नगर 2.8 हेक्टेयर

12. तुगलकाबाद एक्स. 2.4 हेक्टेयर

13. हैदरपुर 1.6 हेक्टेयर

14. मंडावली फाजिलपुर 2.8 हेक्टेयर

15. रोहिणी फेज तीन 4.8 हेक्टेयर

16. हस्तसाल गांव 9.6 हेक्टेयर -------------

यहां डाला जा रहा कचरा

स्थान क्षेत्र

1. गाजीपुर 28.0 हेक्टेयर

2. भलस्वा 16.0 हेक्टेयर

3. ओखला 12.8 हेक्टेयर

4. जीटी करनाल रोड मोड़ 3.2 हेक्टेयर ----------

मास्टर प्लान 2015 में प्रस्तावित चार नई लैंडफिल साइट

स्थान क्षेत्र

1. जैतपुर-ताजपुर 9.84 हेक्टेयर

2. पूठखुर्द के पास 55.0 हेक्टेयर

3. बवाना नरेला रोड 28.0 हेक्टेयर

4. सुल्तानपुर डबास 16.0 हेक्टेयर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.