Move to Jagran APP

योग से निरोग बनने का लिया संकल्प

फोटो- 21ओकेएल- 201 से 207 और 101 से 105 व 111 योग दिवस - अतंरराष्ट्रीय योग दिवस पर कई जग

By JagranEdited By: Published: Fri, 22 Jun 2018 07:20 PM (IST)Updated: Fri, 22 Jun 2018 07:20 PM (IST)
योग से निरोग बनने का लिया संकल्प
योग से निरोग बनने का लिया संकल्प

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बृहस्पतिवार को दक्षिणी दिल्ली में लगाए गए शिविरो में लोगों ने योग से निरोग होने का संकल्प लिया। चाणक्यपुरी के नेहरू पार्क में आयुष मंत्रालय ने योग शिविर आयोजित किया, लोधी गार्डन में पतंजलि योगपीठ की ओर से इसका आयोजन हुआ। त्यागराज स्टेडियम में दिल्ली पुलिस की ओर से शिविर लगाया गया।

loksabha election banner

तुगलकाबाद के सीआरपीएफ के पार्लियामेंट ड्यूटी ग्रुप कैंप परिसर में आचार्य अनूप कुमार ने योग कराया। इस दौरान डीआइजी कोमल ¨सह, एडीजी सीआरपीएफ कमांडेंट देशराज, द्वितीय कमान अधिकारी दीपक भाटी, उप कमांडेंट संजय कुमार, दीपक ¨सह, नागेंद्र ¨सह, मृत्युंजय ¨सह और संजय सिन्हा मौजूद रहे। इनके साथ ही पार्लियामेंट ड्यूटी ग्रुप के अधिकारियों व 300 जवानों ने योगाभ्यास किया।

लाडो सराय में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व जिलाधिकारी कार्यालय दक्षिणी दिल्ली, एनजीटी एवं जन कल्याण भूमि मुक्ति फाउंडेशन ने योग शिविर लगाया। इस अवसर पर एसडीएम साकेत रामचंद्र ¨शघारे, एसडीएम महरौली मिताली गोयल, तहसीलदार महरौली एमके भारती, जिला परियोजना अधिकारी रुकमणी कोटिया समेत तमाम अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। डीएम अमजद टॉक ने लोगों को योग के फायदे बताए। शिविर में धर्मवीर ¨सह, सुमेर कुमार, शरद कपूर, राजेश सेजवाल मौजूद रहे। जमरूदपुर गांव में नेशनल रिसर्च डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन कार्यालय परिसर में योग शिक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता ने शिविर लगाकर स्टाफ व बच्चों को योग सिखाया।

एआइपीएल एब्रो व पंजाबी बाग फ्रेंड्स ग्रुप की ओर से आयोजित योग सत्र में 800 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया। इसमें हास्य योग का भी एक विशेष सत्र रखा गया था, जिसका मकसद लोगों के दैनिक जीवन के तनाव को कम करना था। इस दौरान एआइपीएल एब्रो के सीईओ अजित गुप्ता, एसएमसी के एमडी सुभाष चंद अग्रवाल आदि मौजूद रहे, वहीं बदरपुर स्थित अपोलो मेडस्किल्स में आयोजित शिविर में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डीडीयूजीकेवाइ) के तहत पैरामेडिकल का प्रशिक्षण ले रहे जम्मू-कश्मीर के छात्र-छात्राओं ने योग सीखा।

ग्रेटर कैलाश-1 में लेडी श्रीराम कॉलेज के सामने स्थित पार्क में योग विज्ञान एवं मानव कल्याण ट्रस्ट की ओर से योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 1500 लोगों को योगासन एवं प्राणायाम सिखाए गए। ट्रस्ट के प्रधान राम किशोर गोयल एवं महामंत्री वीरेंद्र मेहता ने साधकों को योग के लाभ बताए।

मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान और आयुष मंत्रालय के नि:शुल्क शिविर में 60 लोगों ने योग सीखा।

सैदुलाजाब में आयोजित योग शिविर में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन व एसडीएमसी की निर्माण समिति के चेयरमैन संजय ठाकुर ने स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ योग किया। सफदरजंग एंक्लेव में भाजपा की दिल्ली प्रदेश मंत्री सुमित्रा दहिया ने आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के साथ योग किया। महरौली स्थित अ¨हसा स्थल पर सौभाग्य संस्कार संगठन और धर्म योग फाउंडेशन की ओर से धर्म-योग साधना शिविर का आयोजन किया गया। इसमें धर्मयोगी गुरुदेव योगभूषण महाराज ने लोगों को योग कराया।

सफदरजंग अस्पताल में भी योगाभ्यास

सफदरजंग अस्पताल व वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों, नर्सिग स्टाफ व कर्मचारियों के लिए योग शिविर लगाया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ.राजेंद्र शर्मा ने लोगों को योग का महत्व बताया। योग प्रशिक्षक डॉ. विक्रम भंडारी ने अष्टांग योग, यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान व समाधि के बारे में बताया। इस दौरान डॉ. रुचिला आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.