Move to Jagran APP

तिरंगे की बढ़ाई शान, सिर झुकाकर शहीदों का सम्मान

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली : ये बात हवा को बताए रखना, रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखन

By JagranEdited By: Published: Wed, 15 Aug 2018 07:27 PM (IST)Updated: Wed, 15 Aug 2018 07:27 PM (IST)
तिरंगे की बढ़ाई शान, सिर झुकाकर शहीदों का सम्मान
तिरंगे की बढ़ाई शान, सिर झुकाकर शहीदों का सम्मान

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली : ये बात हवा को बताए रखना, रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना..। लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने किए, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना..। देशभक्ति से ओतप्रोत इन पंक्तियों को गाते हुए और जय हिंद.. के जयघोष के बीच बुधवार को हर तरफ आजादी का जश्न दिखा। स्वतंत्रता के 72वें वर्ष पूरे होने का यह मौका हर एक के दिल में एक नया जोश भर गया।

loksabha election banner

उत्तरी, बाहरी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में राष्ट्र के सम्मान के प्रतीक इस पर्व को हर्षोल्लास से मनाया गया। हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे..। तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे..। इन पंक्तियों में छिपी देशभक्ति भी साफ झलक रही थी। देशभक्ति की भावनाओं में सराबोर होकर देशवासियों ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी। राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रतीक के रूप में मनाए जाने वाले इस पर्व में हर तबके के लोगों ने समर्पण दिखाया। देश को आजादी दिलाने में शहीद हुए जवानों को भी श्रद्धांजलि दी। प्रेरित किया गया कि देश के लिए प्यार है तो जताया करो, किसी का इंतजार मत करो..। गर्व से बोलो 'जय हिंद', अभिमान से कहो भारतीय हैं हम। सभी ने अपने देश की शान को और बढ़ाने का संकल्प भी लिया। आजादी के जश्न में पर्यावरण संरक्षण का भी लिया संकल्प

सरस्वती विहार स्थित निगम प्रतिभा विद्यालय में बच्चों ने आजादी के जश्न के बीच पौधरोपण कर स्वच्छ, सभ्य समाज बनाने, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने और देश की रक्षा का संकल्प लिया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए भी देशभक्ति का जज्बा दिखाया। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य ऊषा गुप्ता, पार्षद नीरज गुप्ता सहित कई शिक्षक मौजूद रहे। मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

कस्तूरी राम इंटरनेशनल स्कूल में कला, खेल और सीबीएसई परीक्षा में टॉप करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान स्टूडेंट काउंसिल का भी गठन किया गया। कक्षा 12 के छात्र मास्टर ऋषभ और मिस रिया को क्रमश: हेड ब्वॉय व हेड गर्ल चुना गया। वहीं, जूडो व स्के¨टग में राज्य स्तर पर खेलते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नरेला जोन के एसएचओ राकेश शर्मा मुख्य अतिथि रहे। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन रवींद्र कुमार अग्रवाल, उप प्रधानाचार्य हेमा चौहान, महेंद्र गोयल, दिनेश बंसल भी मौजूद रहे। आजादपुर में शहीदों को नमन

आजादपुर स्थित बीसीसी मॉडर्न पब्लिक स्कूल में संस्थापक रामप्रसाद भदूला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और देश के शहीदों को नमन करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए, जिनकी प्रधानाचार्य अजय कुमार भदूला ने भी तारीफ की। हवन कर देश की तरक्की के लिए की प्रार्थना

सावदा घेवरा स्थित श्री गऊ सेवा ट्रस्ट गोशाला में ट्रस्टियों ने ध्वजारोहण किया। इससे पहले हवन-पूजन करके देश की तरक्की के लिए प्रार्थना की गई। इस मौके पर प्रधान सुभाष किठानिया, प्रमुख समाजसेवी शंकर बंसल, अशोक जैन मौजूद रहे। वहीं, रोहिणी सेक्टर-6 में बीजेपी फैंस क्लब और आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने तिरंगा फहराया। इस मौके पर क्लब के प्रधान याद राम वत्स, आरडब्ल्यूए के चेयरमैन अतुल ¨सघल, राजेश चौरसिया भी मौजूद रहे। अंगदान करने के लिए प्रेरित किया

रोहिणी के मैक्स सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल ने रॉयल मैवरिक्स के सहयोग से अंगदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए दिल्ली से मुरथल तक बाइक रैली निकाली। इसमें 150 से अधिक बाइक सवारों ने हिस्सा लिया। उन्होंने अपनी बाइक पर राष्ट्रीय ध्वज को लहराते हुए 60 किलोमीटर की दूरी तय की। बाइक सवारों को सुबह 6:30 बजे रवाना किया गया था। सभी बाइक सवारों को अंगदान करने के लिए हस्ताक्षर कराने के लिए उपहार में पौधे दिए गए, जो जीवन के प्रतीक के संकेत हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.