Move to Jagran APP

पति-पत्नी में अनबन थी इसलिए ड्राइवर अपने साहब की बीवी से करने लगा प्यार

ड्राइवर गाड़ी चलाने के दौरान पीछे बैठी खूबसूरत मालकिन को शीशे से देखते-देखते प्यार कर बैठा। इस बीच उसे पता चला कि पत्नी के पति के साथ संबंध अच्छे नहीं हैं। इसका फायदा उठाकर उसने दोनों के बीच फूट डालने के साथ काफी पैसे भी वसूल लिए।

By JP YadavEdited By: Published: Thu, 15 Oct 2015 01:36 PM (IST)Updated: Fri, 16 Oct 2015 03:01 PM (IST)
पति-पत्नी में अनबन थी इसलिए ड्राइवर अपने साहब की बीवी से करने लगा प्यार

नई दिल्ली। ड्राइवर गाड़ी चलाने के दौरान पीछे बैठी खूबसूरत मालकिन को शीशे से देखते-देखते प्यार कर बैठा। इस बीच उसे पता चला कि पत्नी-पत्नी में संबंध अच्छे नहीं हैं। इसका फायदा उठाकर उसने दोनों के बीच फूट डालने के साथ काफी पैसे भी वसूल लिए। फिर खुलासा होने के डर से एक दिन मालिक को मार डाला।

loksabha election banner

पति-पत्नी के बीच 'वो' फैक्टर, जान बचाने को पति बालकनी से कूदा

मालिक की पत्नी की कार चलाने के दौरान पहले ही दिन दिल दे बैठा

अपने मालिक दीपक की जान लेने वाला ड्राइवर जतिन अपनी चालाकी से व्यवसायी दीपक व उसकी पत्नी का विश्वास जीतने में जल्द ही कामयाब हो गया।

10 साल बाद भी पाना चाहा शादीशुदा प्रेमिका का प्यार, घर पहुंचा तो..

बताया जा रहा है कि दीपक ने जतिन को पत्नी की कार चलाने के काम के लिए बतौर ड्राइवर नौकरी दे दी। मालिक की पत्नी की कार चलाने के दौरान जतिन पहले ही दिन दिल दे बैठा।

शारीरिक संबंध बनाने की भी कोशिश की

अपने मालिक की पत्नी की कार चलाने के दौरान वह उससे प्यार करने के साथ शारीरिक संबंध भी बनाना चाहता था। कई बार मौका देख प्रयास भी किया, लेकिन मामला एकतरफा देखकर चुप बैठ गया।

भाई से कुकर्म के बाद बहन पर भी फिदा हो गया था

पति-पत्नी में अनबन का उठाया लाभ

जतिन बतौर ड्राइवर की नौकरी करने के दौरान मालकिन से एकतरफा प्यार करता था। इस बारे में दीपक की पत्नी को भनक तक नहीं थी। जैसे ही जतिन को पता लगा कि दीपक का अपनी पत्नी से संबंध अच्छा नहीं है, उसने इसका फायदा उठाने लगा।

प्रेमी के संग रहती थी युवती, 7 साल बाद खुला अपहरण का राज

दीपक की पत्नी से ले लिए लाखों रुपये

जतिन ने अपने दोस्त राहुल को भी अपने साथ मालिक दीपक के यहां ले जाता था। जतिन और उसके दोस्त राहुल ने दीपक की पत्नी से लाखों की रकम कर्ज के रूप में लिए हुए थे। आश्चर्य की बात तो यह है कि यह कर्ज दीपक की पत्नी ने पति को बिना बताए दिया था।

बहन को भी नहीं छोड़ा

दीपक की पत्नी के साथ संबंध अच्छा नहीं होने का फायदा जतिन ने खूब उठाया। बहादुरगढ़ में रहने वाली दीपक की बहन के घर में दोनों ने मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। हालांकि, इस चोरी का पता दीपक को लग गया था।

दीपक के घर भी की चोरी, पति के खिलाफ पत्नी को भड़काया

बहादुरगढ़ में रहने वाली दीपक की बहन के घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद जतिन और राहुल ने दीपक के घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की इस वारदात को दोनों ने इतने शातिर तरीके से अंजाम दिया कि चोरी का शक घर के सदस्य पर ही जाए।

इन्होंने दीपक के घर की चाबी लेकर घर से आभूषण चुरा लिए। चोरी की इस वारदात में इन्होंने ऐसा कोई निशान नहीं छोड़ा कि शक बाहर वाले पर जाए। इसके बाद दीपक की पत्नी के कान भरे कि यह चोरी दीपक ने ही करवाई है।

नाराज पत्नी ने जतिन से बना ली थी दूरी

दीपक की पत्नी को कभी यह अहसास नहीं हुआ कि जतिन उससे एकतरफा प्यार करता था। इस बीच जतिन लगातार दीपक की पत्नी के कान भरता था। इसमें वह दीपक के खिलाफ बातें करता था। लेकिन देर से ही सही दीपक की पत्नी जतिन की इस मंशा को भांप गई और दूरी बना ली। वहीं दीपक ने भी जतिन के साथ राहुल को भी अपने घर आने से मना कर दिया।

पत्नी ने मांगा था जतिन से कर्ज का पैसा

जतिन और राहुल के खतरनाक इरादे भांपकर दीपक की पत्नी दोनों को दिए कर्ज की रकम लौटाने की बात करने लगी। इन सब बातों से जतिन बौखला गया और वह रास्ते का कांटा दीपक को समझने लगा।

दीपक को रास्ते से हटाने के लिए इन्होंने योजना के तहत पिस्तौल और पैसे का इंतजाम किया। पैसे के इंतजाम के लिए इन्होंने दीपक के घर से चुराए जेवरातों की बेच डाला।

मरने से पहले मुंह से निकला था 'राहुल'

आरोपियों तक पहुंचने का सबसे बड़ा जरिया मरने से पूर्व दिया गया बयान था, जिसमें राहुल का नाम लिया गया था। इस जानकारी के बाद पंजाबी बाग थाना पुलिस व पश्चिमी जिला एसटीएफ की संयुक्त टीम ने घटना की तहकीकात शुरु की और आरोपी राहुल व उसके साथियों को दबोच लिया।

पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी जतिन सचदेवा मृतक के घर के नजदीक रहता था। मृतक की पत्नी का यह कार चलाया करता था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.