Move to Jagran APP

दिल्ली में डेंगू का कहर जारी, अक्टूबर माहीेने में टूटा रिकॉर्ड

राजधानी डेगू के डंक से कराह रही है। नगर निगम ने सितंबर में डेगू से रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ चप्पे-चप्पे पर फॉगिग कराने का दावा किया था, लेकिन यह कार्रवाई जमीनी स्तर पर नही दिखाई दी।

By Amit MishraEdited By: Published: Mon, 05 Oct 2015 08:32 PM (IST)Updated: Tue, 06 Oct 2015 09:57 AM (IST)
दिल्ली में डेंगू का कहर जारी, अक्टूबर माहीेने में टूटा रिकॉर्ड

नई दिल्ली। राजधानी डेगू के डंक से कराह रही है। नगर निगम ने सितंबर में डेगू से रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ चप्पे-चप्पे पर फॉगिग कराने का दावा किया था, लेकिन यह कार्रवाई जमीनी स्तर पर नही दिखाई दी।

loksabha election banner

परिणाम यह हुआ कि अक्टूबर के शुरुआती तीन दिनों में ही डेगू के 1120 नए मामले सामने आए। नरेला और सिटी जोन मे मामले कम होने से एक तरफ जहां नगर निगम ने राहत की सांस ली तो शाहदरा जोन के आंकड़ों ने माथे पर बल ला दिया। किसी महीने, किसी साल में ये तीन दिन मे सबसे ज्यादा मामले हैं।

परिवार पर टूटा डेंगू का कहर, बे-नूर हुए मां-बाप

निगम के अधिकारियो ने बताया कि इस वर्ष सितंबर मे 6775 मामले सामने आए है। इनमे 5138 दिल्ली जबकि उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत अन्य राज्यो से 828 मरीज दिल्ली इलाज कराने आए थे। अक्टूबर के शुरुआती तीन दिनो की रिपोर्ट सामने आने के बाद अधिकारी भी परेशान है। तीन दिन मे 1120 मामलो के साथ डेगू का आंकड़ा 7606 तक पहुंच गया है।

आरकेपुरम, वसंत विहार, वसंत गांव, जमरूदपुर गांव समेत अमर कालोनी जैसी पॉश कॉलोनियों में डेगू के मामले बढ़े हैं। दक्षिणी नगर निगम में सबसे ज्यादा 2368 मामले सामने आए, जबकि उलारी नगर निगम में 1923 व पूर्वी नगर निगम मे 1293 मामले सामने आए। शाहदरा उलारी व दक्षिणी जोन में पिछले तीन दिनो में सबसे ज्यादा 187 मामले सामने आए। निगम इन इलाको मे फॉगिंग तक नही करा पाया, जिससे हालात बदतर हो गए।

अस्पतालों के चक्कर काटते-काटते डेंगू से टूट गई मासूम की सांस

निगम आंकड़ो की मानें तो सितंबर मे डेगू के मामलो ने पिछले पांच साल का रिकार्ड तोड़ा है। वर्ष 2010 सितंबर मे 2360 मामले सामने आए थे, इस वर्ष सितंबर मे 6775 मामले सामने आए हैं। वर्ष 2010 अगस्त मे 885 मामले जबकि इस वर्ष 778 मामले सामने आए हैं।


जमकर हो रही आंकड़ेबाजी

डेंगू से दिल्ली में मौत पर जमकर आंकड़ेबाजी हो रही है। नगर निगम द्वारा तैयार रिपोर्ट में इस वर्ष 3 अक्टूबर तक डेगू से 25 लोगो की मौत की बात कही गई है, जबकि अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की मौत को गिना जाए तो संख्या 50 के पार पहुंच जाती है।

नगर निगम के अनुसार डेगू के मामले

उत्तरी जोन- 1923
दक्षिणी जोन- 2368
पूर्वी- 1293
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद-149
दिल्ली कैंट-23
रेलवे- 21
अन्य अस्पतालों द्वारा- 615
अन्य श्रेणियों द्वारा मिलाकर कुल मामले- 5782
अन्य राज्यों के मामले- 1063

पिछले तीन दिनो मे जोन के आधार पर

सिविल लाइंस- 26
रोहिंणी-18
सिटी-0
सदर पहाड़गंज- 4
करोल बाग-50
नरेला- 8
पश्चिमी- 61
मध्य- 52
दक्षिणी- 35
नजफगढ़- 46
शाहदरा उत्तरी- 77
शाहदरा दक्षिणी जोन-110
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद- 10
अनट्रेस- 147
उत्तर प्रदेश से आए मरीज- 56
हरियाणा- 31
अन्य राज्यों से आए मरीज-66
अपना पता अन्य राज्य दर्ज कराने वाले मरीज-55
एड्रेस नही लिखवाने वाले-95
एमसीडी अस्पतालो मे ट्रांसफर मरीज-46
संदेहास्पद मरीज जो बाद मे डेंगू के केस निकले-127
कुल-1120

अगस्त व सितंबर में सामने आए मामले

वर्ष- अगस्त माह- सितंबर माह

2010-885-2360
2011-51-179
2012-4-55
2013-142-1962
2014-11-87
2015-778-6775


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.