Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में 9 दिल्ली-एनसीआर के, हवा की गुणवत्ता फिर बहुत खराब

    Updated: Tue, 02 Dec 2025 04:43 AM (IST)

    देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में से 9 दिल्ली-एनसीआर में हैं, जिससे वायु गुणवत्ता की गंभीर स्थिति का पता चलता है। दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता फिर से 'बहुत खराब' हो गई है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। प्रदूषण के मुख्य कारणों में वाहनों का धुआं और औद्योगिक उत्सर्जन शामिल हैं।

    Hero Image

    सोनीपत स्थित औद्योगिक क्षेत्र में वाहनों के गुजरने से उड़ती धूल। जागरण

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। हवा की गति कम होने से एनसीआर की वायु गुणवत्ता सोमवार को फिर से बहुत खरात्र श्रेणी में पहुंच गई। सोमवार को देश के 10 सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में नौ शहर एनसीआर के थे। सबसे अधिक प्रदूषित सोनीपत रहा। यहां का एक्यूआइ 329 दर्ज किया गया। वहीं, सोमवार को हापुड़ देश में दूसरे और मानेसर तीसरे स्थान पर रहे। दिल्ली सातवें स्थान पर रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    image

    10 सबसे प्रदूषित शहर। जागरण

    नवंबर में अधिकांश दिन दिल्ली की हवा गंभीर या बहुत खराब श्रेणी में रही। 24 दिनों के बाद रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) बहुत खराब से खराब श्रेणी में पहुंच गया, लेकिन फिर स्थिति बिगड़ने लगी हैं। अगले तीन-चार दिन तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार रविवार को दिल्ली का एक्यूआइ 279 दर्ज हुआ। सोमवार को यह 304 पहुंच गया।

    सीपीसीची के समीर एप के आंकड़ों के अनुसार 38 निगरानी स्टेशनों में से 24 में एक्यूआइ बहुत खराब श्रेणी में और 14 में खराब श्रेणी में रहा। वहीं, स्विस एप आइक्यू एयर के अनुसार दिल्ली का एक्यूआइ 247 रहा। विशेषज्ञ का कहना है कि हवा की गति धीमी होते, औद्योगिक इकाइयों से निकल रहे धुएं, बढ़ते वाहनों का दबाव, उड़ती धूल और आसपास के क्षेत्रों में रोजाना जलाए जा रहे कूड़े के कारण प्रदूषण बढ़ रहा है।