दिल्ली के शकरपुर में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, 22 साल का युवक चलाता था किराना की दुकान
दिल्ली के शकरपुर इलाके में एक खौफनाक वारदात घटी, जहां एक 22 वर्षीय किराना दुकानदार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फै ...और पढ़ें
-1765166948963.webp)
देव की फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। राजधानी के शकरपुर इलाके से एक खौफनाक घटना सामने आई है। यहां एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान देव कुमार (22) के रूप में हुई है। युवक किराना की दुकान चलाता था। आशंका है कि रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम करीब 5:28 बजे पुलिस को शकरपुर के मेन मार्केट स्थित राम टेंट हाउस के पास चाकूबाजी की वारदात होने की पीसीआर कॉल मिली। कॉल करने वाले ने बताया कि उसके भाई को चाकू मारा गया है।
कॉल मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची जहां युवक खून से लथपथ पड़ा था और भीड़ जमा थी। स्थानीय लोग युवक को पहले पटेल हॉस्पिटल ले गए और बाद में उसकी गंभीर हालत के कारण एलएनजेपी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
युवक की दाहिनी जांघ पर धारदार हथियार के कई घाव थे। मौके पर या हॉस्पिटल में कोई चश्मदीद गवाह नहीं मिला। पुलिस उन लोगों से मिली जो पीड़ित को अस्पताल लाए थे। उसके रिश्तेदारों ने बताया कि एम्बुलेंस में ले जाते समय, पीड़ित ने बताया कि इलाके के एक जान-पहचान वाले ने उसे चाकू मारा था।
शुरुआती जांच में पीड़ित के रिश्तेदार के बयान के आधार पर, शकरपुर पुलिस थाने में एफआईआर नंबर 325/2025, U/s 103(1) BNS के तहत केस दर्ज किया गया। पीड़ित की डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए एलएनजेपी की मॉर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।