Move to Jagran APP

Delhi Rain News: दिल्ली में मौसम खराब, कई फ्लाइट हुई कैंसिल, यहां देखें पूरी लिस्ट

दिल्ली में शुक्रवार और शनिवार की बारिश से बुरा हाल कर दिया है। मौसम के बदलते ही इसका असर लोगों के जीवन पर भी दिखने लगा है। यातायात सेवा भी प्रभावित हो रही है। इसमें दिल्ली की फ्लाइट सेवा भी बाधित हुई है।

By Prateek KumarEdited By: Published: Sat, 11 Sep 2021 03:37 PM (IST)Updated: Sat, 11 Sep 2021 04:03 PM (IST)
Delhi Rain News: दिल्ली में मौसम खराब, कई फ्लाइट हुई कैंसिल, यहां देखें पूरी लिस्ट
शनिवार की बारिश से बुरा हाल कर दिया है।

नई दिल्ली, भगवान झा। दिल्ली में शुक्रवार और शनिवार की बारिश से बुरा हाल कर दिया है। मौसम के बदलते ही इसका असर लोगों के जीवन पर भी दिखने लगा है। यातायात सेवा भी प्रभावित हो रही है। इसमें दिल्ली की फ्लाइट सेवा भी बाधित हुई है।

loksabha election banner

कैंसिल होने वाली फ्लाइट

दिल्ली से यूपी की राजधानी लखनऊ वाली फ्लाइट कैंसिल हो गई है। वहीं, दिल्ली से मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर जाने वाले यात्रियों को भी इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने के कारण परेशानी हो रही है। इसके अलावा हैदाराबाद और राजस्थान के जयपुर जाने वाली कुछ प्लेनों को भारी बारिश के कारण कैंसिल कर दिया गया है।

बता दें कि शुक्रवार रात से शुरू हुई बारिश से शनिवार को हालात इस कदर खराब हो गए कि दिल्ली एयरपोर्ट के रनवे के पास इतना पानी भर गया कि लगने लगा कि यहां पर तालाब हो। हालांकि अंदर भी पानी भरने की बात सामने आ रही है। बारिश के कारण एयरपोर्ट पर यात्रियों को पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है। लोग बचते बचाते हुए एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश कर रहे हैं। बारिश के कारण हुई असुविधा के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ान भी प्रभावित हुई है।वहीं कुछ फ्लाइट को दूसरे शहरों में डायवर्ट किया गया है।

  • यह है फ्लाइट का ताजा हाल-

  • 6E-2546/DEL-LKO/1630hrs
  • 6E-2275/DEL-IDR/1605hrs
  • 6E-2967/DEL-HYD/1715hrs
  • SG-8130/CCU-DEL/0850HRS
  • Diverted-Jaipur
  • EK-510/DXB-DEL/0835HRS
  • Diverted-AMD
  • 6E-5047/BOM-DEL/0835HRS
  • Diverted-JAIPUR
  •  
  • SG-125/BOM-DEL/0835HRS
  • Diverted-JAIPUR
  • G8-329/BOM-DEL/0820HRS
  • Diverted-Jaipur

इन इलाकों में हुआ जलजमाव

  • अरविंदो मार्ग
  • प्रगति मैदान
  • आईटीओ
  • डीएनडी फ्लाइ-वे
  • आईएनए
  • लाजपत नगर मेट्रो स्‍टेशन
  • लाला लाजपत राय मार्ग
  • एम्‍स फ्लाईओवर के पास
  • मूलचंद बस स्‍टैंड
  • जंगपुरा मेट्रो के पास
  • एम्‍स से मूलंचद रिंग रोड व रेड लाइट के पास
  • मोतीबाग
  • धौलाकुआं

बता दें कि बारिश के कारण कुछ जगहों पर जलजमाव के कारण जाम लग गया। लोगों को इससे परेशानी के साथ ही वाहन में खराबी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ अंडरपास में भी वाहन खराब होने की बात सामने आ रही है। हालांकि सुरक्षा के तौर पर पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.