नई दिल्ली, एएनआई। श्रद्धा मर्डर केस को लेकर दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में 6629 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल की गई इस चार्जशीट पर 7 फरवरी को साकेत कोर्ट सुनवाई करेगी। साथ ही कोर्ट ने आदेश दिए है कि आफताब को 7 फरवरी से पहले पेश किया जाए। बता दें कि पुलिस द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट में करीब 100 लोगों को गवाह बनाया गया है। 

कोर्ट ने आरोपित आफताब की न्यायिक हिरासत भी 2 हफ्तों के लिए बढ़ा दी है। आफताब की न्यायिक हिरासत 7 फरवरी को खत्म होगी। 

मामले को लेकर पुलिस ने किया बड़ा दावा

दक्षिणी रेंज की ज्वाइंट सीपी मीनू चौधरी ने बताया कि उन्होंने आज करीब 6 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। साथ ही उन्होंने कहा कि मामले को लेकर 150 से अधिक स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड किए गए है। इसके अलावा पुलिस ने दावा किया घटना के दिन श्रद्धा अपने एक मित्र से मिलने गई थी। आफताब ने इसी बात से नाराज होकर श्रद्धा की हत्या कर दी। 

बता दें कि मंगलवार को आफताब को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से साकेत कोर्ट में पेश किया गया था, जहां  पुलिस ने करीब 6,629 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है।

यह भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: श्रद्धा के मर्डर के बाद आफताब के घर आई थी लड़की, पुलिस ने की पूछताछ

यह भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: जल्द 3000 पेज की चार्जशीट दाखिल कर सकती है दिल्ली पुलिस, 100 गवाहों को बनाया गया आधार

Edited By: Abhi Malviya