Live 2022 Delhi MCD Chunav Result Today: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 वार्डों पर हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने 134 सीटों के साथ बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, भाजपा 104 सीटें, कांग्रेस 9 सीटें और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 3 पर जीत दर्ज की है। 


अब मेयर की बारी

एमसीडी चुनाव के नतीजे आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आइटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय (Amit Malviya) ने ट्वीट कर कहा, "अब दिल्ली का मेयर चुनने की बारी है। अब यह देखना पड़ेगा कि करीबी मुकाबले में किसका पलड़ा भारी रहता है। अमित मालवीय ने संकेत दिए हैं कि भाजपा अभी भी मेयर पद के लिए लड़ाई में है। अब पार्षद तय करेंगे कि उनका मेयर कौन होगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बीजेपी की हालत अच्छी न होने के बावजूद चंडीगढ़ में भाजपा का मेयर है।