ड्रग्स माफिया की गोली से घायल युवक की मौत, रोड जाम
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : तैमूर नगर में रविवार रात ड्रग्स माफिया की गोली से घायल हुए युवक रू ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : तैमूर नगर में रविवार रात ड्रग्स माफिया की गोली से घायल हुए युवक रूपेश की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई। रूपेश की मौत के बाद परिजनों व स्थानीय लोगों ने शव को मथुरा रोड पर रखकर जाम लगा दिया। अंतिम यात्रा के दौरान भीड़ ने करीब एक घंटे तक मथुरा रोड पर पूरी तरह कब्जा जमाए रखा। जाम के दौरान लोगों ने हाथों में तख्ती लेकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और प्रदर्शन किया।
रविवार रात न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के तैमूर नगर में ड्रग्स माफियाओं के बीच हुए झगड़े में एक बदमाश के चाकू लगने से घायल होने के बाद दूसरे पक्ष ने फाय¨रग की थी। इसके बाद बदमाश हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो रहे थे। तभी रूपेश ने एक बदमाश को खुलेआम हथियार लहराने पर टोक दिया। इससे नाराज होकर दूसरे बदमाश ने रूपेश के सीने में पिस्तौल सटाकर गोली मार दी थी। रूपेश को गंभीर हालत में होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां देर रात इलाज उनकी मौत हो गई। रूपेश की हत्या और पुलिस की लापरवाही के विरोध में लोगों ने रविवार रात दो कारों, एक पुलिस जीप में तोड़फोड़ करने के बाद दो मोटरसाइकिलों में आग लगा दी थी। देर रात तक पुलिस की तरफ से फाय¨रग और लोगों की तरफ से पथराव हुआ था। इसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए थे। छह घंटे तक आवागमन बाधित सोमवार सुबह रूपेश की मौत की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों में फिर से पुलिस के खिलाफ गुस्सा उबलने लगा। दोपहर बाद जब रूपेश का शव घर पहुंचा तो परिजन और स्थानीय लोगों ने शव को मथुरा रोड पर रखकर जाम लगा दिया। एक घंटे तक रोड पर लोगों का पूरी तरह कब्जा रहा। यहां भीड़ धीरे-धीरे बढ़ती चली गई, जिस कारण पुलिस ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से जामिया की तरफ जाने वाले मार्ग को वाहनों के जरिये बंद कर दिया। ट्रैफिक डायवर्जन के कारण मथुरा रोड, ¨रग रोड, का¨लदी कुंज मार्ग, निजामुद्दीन से सरिता विहार आने व जाने वाले मार्ग पर भारी जाम लग गया। दोपहर में करीब दो बजे से लेकर रात में आठ बजे तक वाहन चालकों को जाम से राहत नहीं मिल सकी। पुलिस की लापरवाही के कारण हुई हत्या
रूपेश और उनके भाई पुलिस से लगातार शिकायत कर रहे थे कि तैमूर नगर में नशीले पदार्थों की बिक्री हो रही है। इसे बंद कराया जाए। पुलिस में शिकायत करने पर रूपेश के भाई को धमकी भी मिल रही थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। लोगों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण नशीले पदार्थों की बिक्री करने वाले बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। इस कारण उन्होंने खुलेआम रूपेश की हत्या कर दी। रूपेश के परिजन का कहना है कि नशीले पदार्थों की बिक्री करने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत किए जाने के कारण ही रूपेश की हत्या की गई है। पुलिस ने किसी प्रकार की कोई मदद नहीं की। रूपेश के दो छोटे बच्चे हैं, अब उनके भविष्य का क्या होगा। फुटेज में गोली मारता नजर आ रहा है आरोपित
न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पुलिस को घटनास्थल के आसपास से सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मिली है। इसमें ड्रग माफिया सरेआम रूपेश के सीने में पिस्तौल सटाकर उसे गोली मारता हुआ नजर आ रहा है। डीसीपी चिन्मय बिश्वाल का कहना है कि वारदात से पहले कुछ बदमाशों के बीच चाकूबाजी और फाय¨रग की बात सामने आ रही है। ऐसे में उनके साथ ही क्षेत्र में नशीले पदार्थों की बिक्री करने वाले बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। कई संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।