Move to Jagran APP

कह उठेगी इठलाती जलधारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा

अरविंद कुमार द्विवेदी, दक्षिणी दिल्ली : ताज होटल के सामने पानी की इठलाती धार पर लहराता तिरंग

By JagranEdited By: Published: Wed, 24 Jan 2018 11:09 PM (IST)Updated: Wed, 24 Jan 2018 11:09 PM (IST)
कह उठेगी इठलाती जलधारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा
कह उठेगी इठलाती जलधारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा

अरविंद कुमार द्विवेदी, दक्षिणी दिल्ली : ताज होटल के सामने पानी की इठलाती धार पर लहराता तिरंगा आसियान समिट में आए राष्ट्राध्यक्षों को भारत के शौर्य, बलिदान व शांति का संदेश सुनाएगा। वे जब सड़क पर चलेंगे तो मानो तिरंगा उनके साथ चलेगा। चौराहों पर बड़े-बड़े गमलों में लगाए गए फूलों की खुशबू विदेशी मेहमान कई दिनों तक महसूस करेंगे। आसियान देशों के राष्ट्राध्यक्षों के स्वागत के लिए दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है। हर सजावट में तिरंगे की छाप व देशभक्ति की महक है। सड़क से लेकर फुटपाथ तक को खास तरीके से सजाया जा रहा है। मेहमानों के स्वागत के लिए आसियान का लोगो भी खुशबूदार फूलों से बनाया गया है।

loksabha election banner

फव्वारों के जलतरंग पर बनेगा तिरंगा :

आसियान समिट में आए मेहमानों के स्वागत के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) की ओर से सरदार पटेल मार्ग पर दो बड़े फव्वारे बनाए गए हैं। एक फव्वारा ताज होटल के ठीक सामने व दूसरा असम भवन के सामने बनाया गया है। प्रत्येक में पानी की 16 धारें निकल रही हैं। एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिन में फव्वारा सामान्य होगा, लेकिन शाम होते ही लाइटिंग के माध्यम से पानी की धारें लहराते तिरंगे में तब्दील हो जाएंगी। जलतरंग पर बना यह तिरंगा लोगों को आकर्षित करेगा। इसका ट्रायल हो गया है। इन दोनों फव्वारों को एनडीएमसी के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर एचपी सिंह ने डिजाइन किया है। रिकॉर्ड एक माह में तीन शिफ्ट में काम करके इसे पूरा किया है। एक अधिकारी ने बताया कि इसमें बहुत कम पानी का खर्च है। क्योंकि यह पानी बार-बार रीसाइकल होकर इस्तेमाल होता रहता है। इसमें विशेष प्रकार का फिल्टर भी लगा है, जो पानी को साफ करता है जिससे इसमें डेंगू के मच्छर पैदा नहीं हो सकेंगे। फव्वारा 22 मीटर लंबा, चार मीटर चौड़ा व चार मीटर ऊंचा है। यहां के फुटपाथ पर नए पौधे व घास भी लगाई गई है। वहीं, ताज होटल के सामने ही आकर्षक तरीके से आसियान इंडिया कमेमोरेटिव समिट लिखा गया है।

डिवाइडर की रेलिंग भी तिरंगा :

विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए राजधानी की सड़कों पर बने डिवाइडरों की रेलिंग को तिरंगे के रंग में रंगा गया है। केसरिया, सफेद व हरे रंग से रंगी रेलिंग देखकर ऐसा लगता है जैसे वाहनों के साथ तिरंगा भी लहराते हुए चल रहा हो। आउटर ¨रग रोड पर ओखला से लेकर वसंत विहार तक, ¨रग रोड पर राजघाट से लेकर आइटीओ तक रेलिंग को तिरंगे का रूप दिया गया है। वहीं, लुटियंस जोन के अलावा नई दिल्ली जिले के ज्यादातर चौराहों पर विशालकाय गमलों में फूल लगाए गए हैं। इसके अलावा शहर के कई फ्लाईओवर पर आकर्षक पेंटिंग की गई है। इनमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और स्वच्छ भारत अभियान का संदेश भी दिया गया है। इसके अलावा लोटस टेंपल के बाहर एलइडी स्क्रीन लगाई गई है, जिस पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.