Move to Jagran APP

संक्रमण की गिरी दर, 412 नए मामले मिले

दिल्?ली में एक सप्?ताह तक लगातार 500 से अधिक मामले आने के बाद मंगलवार को कोरोना से संक्रमित नए मरीज थोडे कम सामने आए। मंगलवार को 412 नए मामले सामने आए जो पिछले आठ दिन में सबसे कम है। इससे कोरोना के मामलों में कमी आने की उम्?मीद जगती दिख रही है। सोमवार के मुकाबले तो नए मामलों में करीब 35 कमी देखी गई।

By JagranEdited By: Published: Tue, 26 May 2020 09:01 PM (IST)Updated: Tue, 26 May 2020 09:01 PM (IST)
संक्रमण की गिरी दर, 412 नए मामले मिले
संक्रमण की गिरी दर, 412 नए मामले मिले

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली :

loksabha election banner

एक सप्ताह से राजधानी में लगातार 500 से अधिक मामले आने के बाद थोड़ा सुकून देने वाली खबर आई है। मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 412 नए मामले मिले, जो पिछले आठ दिन में सबसे कम है। इससे कोरोना के मामलों में कमी आने की उम्मीद जगी है। सोमवार के मुकाबले यह संख्या करीब 35 फीसद कम है। हालांकि, मृतकों की संख्या 276 से बढ़कर 288 हो गई है। 12 लोगों की मौत जरूर हुई है, लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के ठीक होने की दर जहां बढ़ी है, वहीं संक्रमण की दर में कमी देखी गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 183 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली है। अभी तक दिल्ली में कुल 14 हजार 465 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 6954 मरीज ठीक हो चुके हैं। मौजूदा समय में 7223 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 2092 मरीज कोरोना के इलाज के लिए अधिकृत 13 अस्पतालों में भर्ती हैं। इसमें से 185 आइसीयू और 27 मरीजों को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। तीन कोविड हेल्थ सेंटरों में 132 और 10 कोविड केयर सेंटर में 506 मरीज भर्ती हैं। होम आइसोलेशन में हैं 3770 मरीज

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार घर में रहकर इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अभी 3770 होम आइसोलेशन में हैं। एक दिन पहले तक यह आंकडा 3421 था। स्पष्ट है कि ज्यादातर नए मरीज होम आइसोलेशन में रखे जा रहे हैं। संक्रमण की दर में कमी

दिल्ली में अब तक कुल 1 लाख 78 हजार 579 सैंपल की जांच हुई है। पिछले 24 घंटे में 4,110 सैंपलों की जांच हुई है। इसमें से 10.02 फीसद पॉजिटिव मरीज मिले हैं। एक दिन पहले संक्रमण दर 13.81 फीसद थी। आठ दिन में मिले कोरोना के मामले 19 मई-- 500

20 मई-- 534

21 मई-- 571

22 मई-- 660

23 मई-- 591

24 मई- 508

25 मई- 635

26 मई- 412


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.