Move to Jagran APP

Delhi MLA Salary Hike 2021: दिल्ली के विधायकों के वेतन-भत्तों में 66 फीसद की बढ़ोतरी, जानिये- यूपी समेत अन्य राज्यों की स्थिति

Delhi MLA Salary Hike 2021 दिल्ली के विधायकों को 12 हजार की जगह 30 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन के तौर पर मिलेंगे। इसके साथ ही भत्तों को जोड़ लिया जाए तो 54 हजार की जगह विधायकों को 90 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।

By Jp YadavEdited By: Published: Wed, 04 Aug 2021 07:46 AM (IST)Updated: Wed, 04 Aug 2021 08:14 AM (IST)
Delhi MLA  Salary Hike 2021: दिल्ली के विधायकों के वेतन-भत्तों में 66 फीसद की बढ़ोतरी, जानिये- यूपी समेत अन्य राज्यों की स्थिति
Delhi MLA Salary Hike: दिल्ली के विधायकों के वेतन में 66 फीसद बढ़ोतरी, जानिये- यूपी समेत अन्य राज्यों की स्थिति

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने मंगलवार को केंद्र सरकार के निर्देशों के मुताबिक विधायकों के वेतन और भत्तों में कुल 66 फीसद बढ़ोतरी को मंजूरी दी। अब दिल्ली के विधायकों को 12 हजार की जगह 30 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन के तौर पर मिलेंगे। इसके साथ ही तमाम भत्तों को जोड़ लिया जाए तो अभी के 54 हजार की जगह विधायकों को 90 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। हालांकि, दिल्ली सरकार का दावा है कि दिल्ली के विधायकों को देश में सबसे कम वेतन मिल रहा है और बीते 10 वर्ष से वेतन नहीं बढ़ा है।

loksabha election banner

दिल्ली सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से दिल्ली के विधायकों को अन्य राज्यों के विधायकों के बराबर 54,000 रुपये वेतन देने का प्रस्ताव दिया था। इसके अलावा दिल्ली सरकार का कहना है कि कई राज्य अपने विधायकों को हाउस रेंट, ऑफिस रेंट, कर्मचारियों का खर्च, कार्यालय के उपकरण खरीदने के लिए भत्ता, उपयोग के लिए वाहन, चालक भत्ता आदि देते हैं, लेकिन दिल्ली के विधायक इन सुविधाओं व भत्तों से वंचित हैं। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने दावा किया कि दिल्ली के विधायकों के वेतन व भत्तों में वृद्धि का प्रस्ताव पिछले पांच वर्ष से गृह मंत्रलय के पास लंबित था। लंबे विचार के बाद गृह मंत्रालय ने बढ़ोतरी प्रस्ताव को 90 हजार रुपये प्रतिमाह तक सीमित करने का फैसला किया है। दिल्ली सरकार ने मंत्रियों, विधायकों, विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मुख्य सचेतक, नेता प्रतिपक्ष के वेतन वृद्धि प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। अब यह मसौदा गृह मंत्रालय की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

  • हजार की जगह 30 हजार रुपये प्रतिमाह किया गया वेतन
  • की जगह कुल 90 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे
  • फीसद वेतन वृद्धि का प्रस्ताव रखा था, जिसे केंद्र ने खारिज किया

अन्य सुविधाएं व भत्ते

  •  चार लाख रुपये तक मुफ्त चिकित्सा सुविधा
  •  चार हजार रुपये बिजली और पानी के लिए प्रतिमाह
  •  50 हजार यात्रा भत्ता
  • 2.10 लाख रुपये वेतन करने का दिया था प्रस्ताव
  • दिसंबर 2015 में आम आदमी पार्टी की सरकार ने विधायकों का वेतन 400 फीसद बढ़ाकर 2.10 लाख रुपये प्रतिमाह करने का प्रस्ताव रखा था। हालांकि, यह प्रस्ताव अमान्य और शून्य हो गया था।
  • तेलंगाना 20,000 2,30,000 2,50,000 (कुल वेतनमान)
  • उत्तराखंड 30,000 1,50,000 12,000 6000 1,98,000 (कुल वेतनमान)
  • हिमाचल 55,000 90,000 30,000 15,000 1,90,000 (कुल वेतनमान)
  • हरियाणा 40,000 60,000 40,000 15,000 1,55,000 (कुल वेतनमान)
  • राजस्थान 40,000 70,000 30,000 2500 1,42,500 (कुल वेतनमान)
  • बिहार 40,000 50,000 40,000 1,30,000 (कुल वेतनमान)
  • आंध्र प्रदेश 12,000 1,13,000 1,25,000 (कुल वेतनमान)
  • गुजरात 78,000 20,000 7000 1,05,000 (कुल वेतनमान)
  • उत्तर प्रदेश 25,000 50,000 20,000 95,000 (कुल वेतनमान)
  • दिल्ली 30,000 25,000 15,000 10,000 10,000 90,000 (कुल वेतनमान)

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.