Move to Jagran APP

World Book Fair 2021: इस बार घर बैठे होगा पुस्तकों के महाकुंभ में शामिल होने का एहसास

World Book Fair 2021 इस बार कोविड-19 संक्रमण के चलते पुराने स्वरूप में इसके आयोजन पर ग्रहण लग गया है। इस बार केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एनबीटी को मेले का आयोजन रद करने के बजाय इसे वर्चुअल रूप में करने की स्वीकृति दे दी है।

By JP YadavEdited By: Published: Fri, 04 Dec 2020 02:53 PM (IST)Updated: Fri, 04 Dec 2020 02:53 PM (IST)
World Book Fair 2021:  इस बार घर बैठे होगा पुस्तकों के महाकुंभ में शामिल होने का एहसास
जनवरी में नहीं बल्कि फरवरी में होगा वर्चुअल बुक फेयर।

नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। पुस्तकों का महाकुंभ यानी विश्व पुस्तक मेला इस बार भी होगा, लेकिन जनवरी में नहीं बल्कि फरवरी में वर्चुअल आयोजन होगा। हां, इतना अवश्य है कि थ्रीडी तकनीक की मदद से मेले को आकर्षक बनाने की तैयारी चल रही है ताकि घर में रहकर भी पाठकों और दर्शकों को मेले में होने का एहसास हो सके। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी) व भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन (आइटीपीओ) के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पुस्तक मेले का आयोजन प्रगति मैदान में हर साल जनवरी के पहले- दूसरे सप्ताह में किया जाता है। इस मेले में देश-दुनिया के सैंकड़ों प्रकाशक भाग लेते हैं और स्टालों की संख्या 1,300 से 1,500 तक चली जाती हैं। इस बार कोविड-19 संक्रमण के चलते पुराने स्वरूप में इसके आयोजन पर ग्रहण लग गया है। इस बार केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एनबीटी को मेले का आयोजन रद करने के बजाय इसे वर्चुअल रूप में करने की स्वीकृति दे दी है।

loksabha election banner

मंत्रालय की स्वीकृति के बाद एनबीटी ने 29वें विश्व पुस्तक मेले की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि इसे दिल्ली पुस्तक मेले की तरह औपचारिकता के लिए नहीं लगाया जाएगा। एनबीटी की नजर में वह तो एक डिजिटल पेज की तरह था, जबकि विश्व पुस्तक मेले को थ्रीडी तकनीक की सहायता से कुछ इस तरह लगाया जाएगा कि इससे जुड़ने पर बिल्कुल ऐसा लगे कि जैसे मेले में ही घूम रहे हों। मेले में भारतीय ही नहीं, विदेशी प्रकाशकों के भी स्टाल होंगे। मेले की थीम हालांकि अभी तय नहीं हो सकी है, लेकिन थीम मंडप भी बनाया जाएगा। वर्चुअल मेले के बेहतर आयोजन के लिए बाकायदा किसी आइ टी फर्म की सेवाएं ली जाएंगी, जिसके लिए जल्द ही टेंडर भी निकाला जाएगा।

कर्नल युवराज मलिक (निदेशक, एनबीटी ) का कहना है कि विश्व पुस्तक मेला इस बार भी होगा, लेकिन सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बार सालाना साहित्यिक आयोजन को वर्चुअल रूप में होगा। बहुत जल्द इस आशय की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी। इसकी तैयारियों में थोड़ा समय लगेगा, इसलिए मेला जनवरी के बजाय फरवरी के पहले सप्ताह में होगा। मेले की थीम और इसके दिन भी जल्द तय कर दिए जाएंगे। 

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.