Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉपी जांची नहीं, परीक्षा परिणाम हो गया तैयार

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 02 Apr 2019 06:31 AM (IST)

    पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कई स्कूलों में शिक्षकों ने बच्चों की परीक्षा की कॉपी की जांच नहीं की और परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। इसी तरह कॉपी में प्राप् ...और पढ़ें

    Hero Image
    कॉपी जांची नहीं, परीक्षा परिणाम हो गया तैयार

    सुधीर कुमार, पूर्वी दिल्ली

    पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कई स्कूलों में शिक्षकों ने बच्चों की परीक्षा की कॉपी की जांच नहीं की और परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। इसी तरह कॉपी में प्राप्तांक अलग है और परीक्षा परिणाम में अलग। इसी तरह कई शिक्षकों ने अब तक उत्तर-पुस्तिकाएं भी जमा नहीं करवाई हैं, इनके भी परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। इस तरह के कई मामले आए हैं। विद्यालय निरीक्षक ने 20 शिक्षकों और तीन प्रधानाचार्यो को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है। जवाब आने के बाद इस संबंध में कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये मामले शाहदरा उत्तरी जोन के तीन स्कूलों में औचक निरीक्षण में सामने आए हैं। विद्यालय निरीक्षक मदन सिंह ने पुरानी सीमापुरी प्रथम पाली का निरीक्षण किया। उत्तर पुस्तिकाओं का मिलान रिजल्ट रजिस्टर से किया गया तो दोनों में अंतर था। कई कॉपियों में अलग-अलग उत्तरों के प्राप्तांक तो लिखे थे लेकिन पूर्णांक नहीं लिखा गया था। कई कॉपियों में शिक्षकों के हस्ताक्षर भी नहीं थे। जांच में यह भी पता चला कि कई शिक्षकों ने अब तक वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं स्कूल में जमा नहीं कराई है। इस स्कूल के प्रधानाचार्य के अलावा सात शिक्षिकाओं को नोटिस भेजा गया है। इसके अलावा इसी स्कूल की चार अन्य शिक्षिकाओं को भी नोटिस दिया गया है। ये शिक्षिकाएं स्कूल तो आईं लेकिन उत्तर पुस्तिकाओं के मिलान के लिए प्रस्तुत नहीं हुईं। बिना बताए स्कूल से गायब हो गई।

    भगवानपुरा खेड़ा निगम स्कूल में कमोवश यही स्थिति देखने को मिली। इस स्कूल के प्रधानाचार्य के अलावा पांच शिक्षकों को नोटिस दिया गया है, जिसमें चार शिक्षिकाएं शामिल हैं।

    नई बस्ती सीलमपुर के कुछ शिक्षक ने उपरोक्त स्कूलों के शिक्षकों से भी आगे निकले। यहां के कुछ शिक्षकों ने बिना कॉपी जांचे ही वार्षिक परीक्षा का परिणाम बना दिया। इन शिक्षकों ने इसी वजह से उत्तर पुस्तिकाएं जमा ही नहीं करवाई है। यहां के तीन शिक्षकों व एक शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।

    पूर्वी दिल्ली निगम के शिक्षा विभाग के एक अधिकारी कहते हैं कि इस तरह की गड़बड़ी तो अभी कुछ स्कूलों में सामने आई है, अगर सभी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया होता तो और गड़बड़ी सामने आएगी। यह शिक्षकों की ओर से बरती जा रही घोर लापरवाही है। देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। कई शिक्षक तो इस वजह से कॉपी नहीं जांचते कि सभी बच्चों को पास किया जाना अनिवार्य है। इस वजह से वह कॉपी जांचने की जहमत उठाते ही नहीं हैं।

    एक अधिकारी कहते हैं कि पूर्वी निगम में निरीक्षकों की भारी कमी है। इसके अलावा जो निरीक्षक हैं भी वह डाटा जुटाने और कोर्ट केस में उलझे रहते हैं जिसकी वजह से वह अपना मूल काम नियमित रूप से नहीं कर पाते। यहां प्रधानाचार्यों को अधिक जिम्मेदार होने की जरूरत है और सख्त प्रशासक बनना जरूरी है तभी यह चीजें दुरुस्त होंगी।