'दिल्ली सरकार नहीं दे रही फंड, रुकी पड़ी है 250 सड़कों की मरम्मत'
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर आदेश गुप्ता ने कहा कि सरकार ने न तो सड़कों की मरम्मत और पुनर्निर्माण के लिए पैसा जारी किया और न ही एक हजार करोड़ रुपये ...और पढ़ें

नई दिल्ली (जेएनएन)। उत्तरी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र के लोगों को लंबे समय तक खराब सड़कों की समस्या से जूझना पड़ सकता है। निगम का कहना है कि दिल्ली सरकार ने सड़कों की मरम्मत और निर्माण का प्रस्ताव लौटा दिया है। निगम को 250 सड़कों की मरम्मत के लिए अभी 327 करोड़ रुपये की आवश्यकता है, लेकिन दिल्ली सरकार ने इस मद में कोई फंड इस वर्ष जारी नहीं किया है।
दिल्ली सरकार से की धन की मांग
सिविक सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार से आंतरिक सड़कों और कॉलोनियों की सड़कों की मरम्मत व सुधार कार्य के लिए धन की मांग की थी। इसके जवाब में दिल्ली सरकार ने निगम को पत्र लिखकर बजट में किए गए एक हजार करोड़ रुपये के प्रावधान का हवाला दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने न तो सड़कों की मरम्मत और पुनर्निर्माण के लिए पैसा जारी किया और न ही एक हजार करोड़ रुपये के प्रावधान में ही कुछ धन जारी किया।
धूल से प्रदूषण बढ़ रहा है
महापौर ने बताया कि खराब सड़कों की वजह से दिल्ली में धूल से प्रदूषण बढ़ रहा है, लेकिन दिल्ली सरकार इस पर भी राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि निगम से 60 फीट से छोटी सड़कों की मरम्मत व सुधार कार्य को भी सरकार अपने अधिकार क्षेत्र में लेने की कोशिश कर रही है। दिल्ली सरकार से इस संबंध में विभिन्न योजनाओं के लिए पैसा मांगा था, लेकिन सरकार ने पैसा जारी न करते हुए इन सड़कों को ही अपने अधीन लेने का प्रयास किया है।
.jpg)
मुद्दे को जनता के बीच लेकर जाएंगे
स्थायी समिति अध्यक्ष वीना विरमानी ने कहा कि एक तरफ दिल्ली सरकार अपने अधिकार क्षेत्र में काम नहीं कर रही है तो दूसरी तरफ उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अधिकार क्षेत्र पर अतिक्रमण करके उसे पंगु बनाने की कोशिश कर रही है। नेता सदन तिलकराज कटारिया ने कहा कि सड़क पर उतरकर इस मुद्दे को जनता के बीच लेकर जाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।