महंगाई का झटकाः दिल्ली-एनसीआर में फिर बढ़े CNG-पीएनजी के दाम, जानें कितना हुआ इजाफा
नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद में सीएनजी के दाम में एक रुपये, जबकि पीएनजी की कीमत में 1.20 रुपये बढ़ोतरी की गई है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी व पीएनजी की कीमत में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 90 पैसे व पीएनजी के दाम में 1.15 रुपये का इजाफा हुआ है। दिल्ली में सीएनजी अब 40.61 रुपये और पीएनजी 25.99 रुपये में मिलेगी।
नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद में सीएनजी के दाम में एक रुपये, जबकि पीएनजी की कीमत में 1.20 रुपये बढ़ोतरी की गई है। इन शहरों में सीएनजी अब 47.05 रुपये और पीएनजी 28.84 रुपये प्रति यूनिट (एससीएम) मिलेगी। रेवाड़ी में भी इनकी कीमत में वृद्धि की गई है। वहां सीएनजी की कीमत में 95 पैसे और पीएनजी की कीमत में 1.15 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

अब वहां सीएनजी 51.62 रुपये और पीएनजी 28.78 रुपये प्रति यूनिट मिलेगी। बढ़े दाम मध्यरात्रि से प्रभावी हो गए हैं। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने बयान जारी कर कहा है कि यह बढ़ोतरी हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा घरेलू उत्पादित प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ाने से की गई है।
दिल्ली-एनसीआर के आइजीएल के चुनिंदा सीएनजी पंपों पर देर रात 12.30 से सुबह 5.30 तक सीएनजी भरवाने पर 1.50 रुपये प्रतिकिलो की छूट जारी रहेगी। बता दें कि आइजीएल के पीएनजी के दिल्ली-एनसीआर में करीब 6 लाख उपभोक्ता हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।