जासं,नई दिल्ली : दुनिया भर में जानलेवा बीमारी कैंसर का कारगर इलाज ढूंढने के लिए शोध हो रहे हैं। इस दिशा में आइआइटी, दिल्ली के विशेषज्ञों को महत्वपूर्ण कामयाबी मिली है। जापान की संस्था एआइएसटी के साथ मिलकर आइआइटी, दिल्ली द्वारा किए गए शोध में यह बात सामने आई है कि अश्वगंधा में भी कैंसर को ठीक करने की क्षमता है। हाल ही में यह शोध सेल एंड डिसिज जर्नल में प्रकाशित हुआ है। आइआइटी, दिल्ली के प्रोफेसर डी सुंदर ने बताया कि हमने अपने साझा शोध में पाया कि अश्वगंधा इस रोग के इलाज में कारगर हो सकता है। यह शोध दो प्रारूपों को लेकर किया गया था, जिसके परिणाम सकारात्मक आए।

Edited By: Jagran