Move to Jagran APP

World Cup 2019 PAK vs WI: नॉटिघम में पाकिस्तान ने कटाई नाक, कर दिया ये शर्मनाक काम

World Cup 2019 पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने इस विश्व कप के पहले ही मैच में निराश किया और इस टूर्नामेंट में अब तक का दसरा सबसे कम स्कोर बनाया।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Fri, 31 May 2019 05:20 PM (IST)Updated: Sat, 01 Jun 2019 07:43 AM (IST)
World Cup 2019 PAK vs WI: नॉटिघम में पाकिस्तान ने कटाई नाक, कर दिया ये शर्मनाक काम
World Cup 2019 PAK vs WI: नॉटिघम में पाकिस्तान ने कटाई नाक, कर दिया ये शर्मनाक काम

 नई दिल्ली, जेएनएन। World Cup 2019 इस टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया था। खासतौर पर टीम के शुरुआती तीन बल्लेबाज गजब की फॉर्म में दिखे थे, लेकिन विश्व कप के पहले ही मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टीम के बल्लेबाजों की पोल खुल गई। कम से कम पाकिस्तान जैसी टीम से इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी, लेकिन ऐसा हुआ। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने शर्मनाक प्रदर्शन किया और किसी तरह से टीम का स्कोर 100 के पार पहुंच पाया। 

loksabha election banner

विश्व कप टूर्नामेंट का दूसरा सबसे कम स्कोर

12वें विश्व कप में पाकिस्तान ने अपने अभियान का आगाज वेस्टइंडीज के खिलाफ किया और इस मैच में इस टीम ने शर्मनाक प्रदर्शन कर डाला। पाकिस्तान ने इंडीज के खिलाफ 105 रन बनाए और सारे के सारे बल्लेबाज आउट हो गए। ये विश्व कप इतिहास में पाकिस्तान का किसी मैच में दूसरा सबसे कम स्कोर रहा। इससे पहले इस टीम ने वर्ष 1992 में एलिडेल में इंग्लैंड के खिलाफ 74 रन बनाए थे। ये पाकिस्तान का किसी भी विश्व कप में सबसे कम स्कोर है। अब इस वर्ष यानी 2019 में एक बार फिर से पाकिस्तान की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉटिंघम में विश्व कप का दूसरा सबसे कम स्कोर खड़ा किया। 

Lowest scores for Pakistan in WC:

-74 vs Eng Adelaide 1992

-105 vs WI Nottingham 2019*

-132 vs Aus Lord's 1999

-132 vs Ire Kingston 2007

-134 vs Eng Cape Town 2003

ना चले बल्लेबाज, ना हुई कोई बड़ी साझेदारी

पाकिस्तान की बल्लेबाजी के लिहाज से इस मैच में कुछ भी अच्छा नहीं घटा। टीम के बल्लेबाज भी नहीं चले और जब वे नहीं चले तो कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं हो पाई। टीम के बेस्ट स्कोरर रहे फखर जमां और बाबर आजम जिन्होंने 22-22 रन की पारी खेली। वहाब रियाज ने 18 रन जबकि मो. हफीज ने 16 रन बनाए। इन बल्लेबाजों के दम पर ही इस टीम का स्कोर 105 तक पहुंचा जिसमें चार रन एक्स्ट्रा के थे। इस मैच के दौरान पाकिस्तान की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी दसवें विकेट के लिए वहाब रियाज और मो. आमिर के बीच हुई और दोनों ने 22 रन बनाए। इसके बाद दूसरी बड़ी साझेदारी दूसरे विकेट के लिए बाबर आजम और फखर जमां के बीच 18 रन की हुई। 

दूसरी बार सबसे कम ओवर में ऑल आउट हुई पाक टीम-

पाकिस्तान का वनडे की पारी में सबसे कम ओवर में ऑलआउट होने का यह दूसरा मौका रहा। वैसे, पाकिस्तान की टीम सबसे कम ओवर में ऑलआउट 1993 में कैपटाउन में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही हुई थी।

वनडे में सबसे कम ओवर में ऑलआउट होने का पाकिस्तान का रिकॉर्ड-

-19.5 vs वेस्टइंडीज, कैपटाउन, 1993

-21.4 vs वेस्टइंडीज, ट्रेंटब्रिज, 2019*

-22.5 vs श्रीलंका, लाहौर, 2009

विश्व कप में इस मामले में तीसरे नंबर पर पाक-

पाकिस्तान की टीम विश्व कप में सबसे कम ओवर में ऑलआउट होने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गई है। सबसे जल्दी ऑलआउट होने का रिकॉर्ड बांग्लादेश के नाम दर्ज है। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 विश्व कप में ढाका में 18.5 ओवर में ऑलआउट हुई थी।

विश्व कप में सबसे कम ओवर में ऑलआउट होने वाली टीमें ये हैं-

-18.5, बांग्लादेश, 58 रन vs वेस्टइंडीज, ढाका, 2011 वर्ल्ड कप

-19.1, जिम्बाब्वे, 99 रन vs पाकिस्तान, किंग्सटन, 2007 वर्ल्ड कप

-21.4, पाकिस्तान 105 रन vs वेस्टइंडीज, नॉटिंघम, 2019 * वर्ल्ड कप

-23.0, श्रीलंका, 109 रन vs भारत, जोहानसबर्ग, 2003 वर्ल्ड कप

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.