Move to Jagran APP

World Cup 2019 Eng vs Ban: बांग्लादेश से पिछले विश्व कप में मिली हार का बदला लेने के बेताब इंग्लैंड

World Cup 2019 बांग्लादेश ने पिछले विश्व कप में इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Fri, 07 Jun 2019 06:41 PM (IST)Updated: Fri, 07 Jun 2019 06:42 PM (IST)
World Cup 2019 Eng vs Ban: बांग्लादेश से पिछले विश्व कप में मिली हार का बदला लेने के बेताब इंग्लैंड
World Cup 2019 Eng vs Ban: बांग्लादेश से पिछले विश्व कप में मिली हार का बदला लेने के बेताब इंग्लैंड

कार्डिफ, एएफपी। इंग्लैंड की टीम शनिवार को जब बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप का अपना अगला मैच खेलने उतरेगी तो वह चार साल पुरानी कड़वी यादों को ध्यान में रखकर किसी भी तरह की ढिलाई बरतने से बचना चाहेगी।

loksabha election banner

बांग्लादेश ने विश्व कप 2015 में एडिलेड में इंग्लैंड को 15 रन से हराकर उसे टूर्नामेंट के पहले दौर से बाहर कर दिया था। इंग्लैंड उस हार को भूला नहीं होगा, हालांकि तब उसकी टीम आज की तुलना में कमजोर थी। इसके बाद इंग्लैंड के टीम प्रबंधन में बदलाव हुए और उसने लगातार सुधार किया और आज वह दुनिया की नंबर एक टीम है। लेकिन, अपनी सरजमीं पर खेले जा रहे विश्व कप में इंग्लैंड का अभियान अभी तक उतार-चढ़ाव वाला रहा है। उसने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 104 रन से हराया, लेकिन अगले मैच में पाकिस्तान से 14 रन से हार गया। इस मैच में इंग्लैंड के खिलाड़ी कुछ अवसरों पर खुद पर नियंत्रण भी नहीं रख पाए थे। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर तो अपने खराब व्यवहार के लिए जुर्माना भी लगाया गया था।

पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाडि़यों को पाकिस्तानी दर्शकों ने काफी परेशान किया और अब उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ भी इसी तरह के अनुभव से गुजरना पड़ सकता है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट ने कहा कि उनकी टीम इस तरह की परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार है। प्लंकेट ने कहा, 'हम बड़े टूर्नामेंटों में खेलते रहे हैं। हमारे खिलाड़ी आइपीएल और बिग बैश में खचाखच भरे स्टेडियमों में खेलते रहे हैं। यह खिलाडि़यों के लिए कोई मसला नहीं होना चाहिए।' उन्होंने इसके साथ ही कहा कि बांग्लादेश की टीम अब किसी भी रूप में कमजोर नहीं है जिसने दक्षिण अफ्रीका को हराया था। प्लंकेट ने कहा, 'इस प्रतियोगिता में उलटफेर जैसी कोई बात नहीं है। हम पहले ही देख चुके हैं कि बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को हराया और यह उलटफेर नहीं था। उनकी टीम मजबूत है। मुझे याद है जब उन्होंने काफी पहले (2010 में ब्रिस्टल में) इंग्लैंड को हराया था तो वह उलटफेर था।' आदिल राशिद ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच ओवर में काफी रन लुटाए थे। इस लेग स्पिनर की कंधे की चोट को देखते हुए इंग्लैंड उन्हें अंतिम एकादश से बाहर रख सकता है।

बांग्लादेश की सोफिया गार्डेस से कुछ अच्छी यादें जुड़ी हैं। उसने इसी मैदान पर 2005 में ऑस्ट्रेलिया को हराया था जिसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे बड़े उलटफेर में से एक माना जाता है। उस मैच में बांग्लादेश की टीम के सदस्य रहे मशरफे मुर्तजा अब टीम के कप्तान हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में बांग्लादेश ने जिस तरह से 245 रन का स्कोर बचाने के लिए अपनी जी-जान लगा दी थी उससे भी मुर्तजा और साथियों के हौसले बुलंद हैं। न्यूजीलैंड ने आखिर में बमुश्किल यह मैच दो विकेट से जीता था। मुर्तजा ने कहा, 'मेरा मानना है कि वे (इंग्लैंड) टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम हैं। मैं जानता हूं कि उनसे मुकाबला आसान नहीं होगा। लेकिन, अगर हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलते हैं तो फिर कुछ भी हो सकता है।'

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.