Move to Jagran APP

World Cup 2019 WI vs Pak: मैच का पासा पलटने में माहिर पाकिस्‍तान के ये खिलाड़ी, आज हल्‍के में न ले वेस्‍टइंडीज

World Cup 2019 WI vs Pak वर्ल्‍ड कप में आज पाकिस्‍तान और वेस्‍टइंडीज के बीच मैच है। पाकिस्‍तान के कुछ ऐसे प्‍लेयर्स हैं जो मैच का रुख मोड़ने का माद्दा रखते हैं।

By Rizwan MohammadEdited By: Published: Fri, 31 May 2019 12:46 PM (IST)Updated: Fri, 31 May 2019 12:49 PM (IST)
World Cup 2019 WI vs Pak: मैच का पासा पलटने में माहिर पाकिस्‍तान के ये खिलाड़ी, आज हल्‍के में न ले वेस्‍टइंडीज
World Cup 2019 WI vs Pak: मैच का पासा पलटने में माहिर पाकिस्‍तान के ये खिलाड़ी, आज हल्‍के में न ले वेस्‍टइंडीज

नई दिल्‍ली, जेएनएन। ICC World Cup 2019 WI vs PAK: इंग्‍लैंड के नाटिंघम में आज यानी शुक्रवार दोपहर से क्रिकेट की दो धुरंधर टीमों में जीत के लिए जंग होगी। वर्ल्‍ड कप का दूसरा मैच दोपहर 3 बजे से पाकिस्‍तान और वेस्‍टइंडीज के बीच खेला जाएगा। इस बार वेस्‍टइंडीज को यहां तक पहुंचने के लिए पहली बार 2018 में क्‍वालीफायर्स मुकाबले खेलने पड़े  थे। वहीं, पाकिस्‍तान ने हाल ही में अपनी सीरीज गवांकर अब पांव जमाने की कोशिश में है। दोनों ही टीमों के कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो मैच का रुख अपनी ओर मोड़ने की क्षमता रखते हैं। आइए जानते हैं पाकिस्‍तान टीम के कौन से प्‍लेयर्स इस मैच का पांसा पलट सकते हैं।

loksabha election banner

इमाम उल हक
इस वर्ल्‍ड कप के वार्म अप मैच में अफगानिस्‍तान के खिलाफ इमाम उल हक ने फखर जमान के साथ मिलकर टीम को अच्‍छी शुरुआत दी थी। इमाम और फखर पाकिस्‍तान टीम के ओपनर बल्‍लेबाज हैं। बाएं हाथ से बल्‍लेबाजी करने वाले यह दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को बल्‍लेबाजी के दौरान अच्‍छे से सपोर्ट करते हैं। दोनों ने मिलकर कई बार पाकिस्‍तान को अच्‍छी ओपनिंग दी है। इमाम उल हक आईसीसी की वनडे बल्‍लेबाजों की रैंकिंग में 14वें स्‍थान पर हैं। हाल के प्रदर्शन पर गौर करें तो इमान ने इंग्‍लैंड के खिलाफ 14 मई को खेले गए मैच में धुआंधार बल्‍लेबाजी करते हुए 131 गेंदों में 151 रन बनाए थे। 23 साल के युवा बल्‍लेबाज इमाम उल हक ने अब तक सिर्फ 28 मैच खेले हैं, जिसमें करीब 60 के औसत से आक्रामक अंदाज में 1387 रन बनाए हैं। इस बल्‍लेबाज के नाम 6 शतक और 5 अर्द्धशतक शामिल हैं। अपनी तेज तर्रार और सधी हुई बल्‍लेबाजी करने के लिए इस बल्‍लेबाज को जाना जाता है। वेस्‍टइंडीज के साथ होने वाले आज के मैच में वह अपनी टीम के लिए बड़ा धमाका कर सकते हैं।

बाबर आजम
पाकिस्‍तान के लिए नंबर तीन पर बल्‍लेबाजी करने वाला यह युवा बल्‍लेबाज आज के मैच में वेस्‍टइंडीज के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा सकता है। ओपनर इमान उल हक और फखर जमान से अच्‍छी शुरुआत मिलने के बाद तो यह बल्‍लेबाज बेहद आक्रामक रुख अख्तियार कर लेता है। हाल के प्रदर्शन पर गौर करें तो 24 मई को अफगानिस्‍तान के खिलाफ शानदार बल्‍लेबाजी करते 108 गेंदों में 112 रन ठोके थे। लगातार फार्म में रहने की वजह से इस बल्‍लेबाज से विपक्षी टीमों को हमेशा खतरा रहता है। यह ऐसा बल्‍लेबाज है जो टीम के मध्‍यक्रम को भी मजबूती देता है।

वहाब रियाज
पाकिस्‍तान के मुख्‍य तेज गेंदबाज वहाब रियाज को खूंखार गेंदबाज के तौर पर जाना जाता है। अब तक 79 वनडे मैचों में 102 विकेट हासिल कर चुका यह गेंदबाज पाकिस्‍तान की बॉलिंग क्रम की रीढ़ माना जाता है। इस गेंदबाज के हाल के प्रदर्शन को देखें तो 24 मई को अफगानिस्‍तान के खिलाफ ब्रिस्‍टल में हुए मैच में वहाब ने 7.4 ओवर में 46 रन देकर तीन विकेट झटके थे। यह गेंदबाज विकेट हासिल करने में माहिर है। ऐसे में पाकिस्‍तान के लिए वहाब रियाज की प्‍लेयर की भूमिका में हैं।

शादाब खान
पाकिस्‍तान के मुख्‍य स्पिनर गेंदबाज शादाब खान बॉल को टर्न कराने में माहिर हैं। अब तक 34 मैचों की 33 इनिंग्‍स में यह गेंदबाज 47 विकेट हासिल कर चुका है। अपनी लेग स्पिन गेंद के जाल में फंसा लेने वाले इस गेंदबाज का बेस्‍ट बॉलिंग स्‍कोर 28 रन देकर 4 विकेट है। वहाब रियाज की तेज गेंदबाजी और शादाब बलखाती स्पिन गेंदबाजी का मिश्रण इस मैच में वेस्‍टइंडीज के बल्‍लेबाजों को परेशानी में ला सकता है।

पाकिस्‍तान की संभावित प्‍लेइंग इलेवेन टीम
इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्‍मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्‍तान और विकेटकीपर) , शोएब मलिक, इमाद वसीम, वहाब रियाज, शादाब खान, हसन अली, मोहम्‍मद आमिर।

वर्ल्‍ड कप की रोचक खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.