Move to Jagran APP

World Cup 2019: पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 14 रन से हराया, रूट और बटलर का शतक हुआ बेकार

World Cup 2019 England vs Pakistan Live Score पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप का छठा लीग मैच खेला जा रहा है।

By Vikash GaurEdited By: Published: Mon, 03 Jun 2019 12:14 AM (IST)Updated: Tue, 04 Jun 2019 07:29 AM (IST)
World Cup 2019: पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 14 रन से हराया, रूट और बटलर का शतक हुआ बेकार
World Cup 2019: पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 14 रन से हराया, रूट और बटलर का शतक हुआ बेकार

नई दिल्ली, जेएनएन। ICC Cricket World Cup 2019 England vs Pakistan Match report: मेजबान इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के छठे लीग मैच में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा है। नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में वर्ल्ड कप के 12वें संस्करण की सबसे पसंदीदा टीम इंग्लैंड को पाकिस्तान ने 14 रन से धूल चटाई है। 

loksabha election banner

इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 348 रन बनाए थे, जिसमें मोहम्मद हफीज, बाबर आजम और सरफराज खान के अर्धशतक शामिल थे। वहीं, 349 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड 50 ओवर खेलकर 334 रन ही बना सकी और मैच 14 रन से हार गई।

इंग्लैंड की ओर से जो रूट और जोस बटलर ने शतक जरूर ठोका लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके। वर्ल्ड कप 2019 से पहले इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 मैचों की वनडे सीरीज में 4-0 से हराया था। इस मैच में इंग्लैंड की ओर मोइन अली और क्रिस वोक्स ने 3-3 विकेट झटके। वहीं, दो विकेट मार्क वुड के खाते में गए। उधर, पाकिस्तान की ओर से वहाब रियाज को 3, शादाब खान और मोहम्मद आमिर को 2-2 विकेट मिले।   

11.18 PM: पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 14 रन से मात दे दी है। आखिरी ओवर में इंग्लैंड के बल्लेबाज 10 रन बना ही बना सके। 

11.13 PM: इंग्लैंड ने 49 ओवर में 324 रन बनाए। अब पाकिस्तान को जीतने के लिए 6 गेंदों में 25 रन बचाने हैं। 

11.08 PM: 48वें ही ओवर की आखिरी गेंद पर क्रिस वोक्स विकेट के पीछे सरफराज अहमद के हाथों कैच आउट हो गए। 

11.05 PM: 48वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मोइन अली 20 गेंदों में 19 रन बनाकर वहाब रियाज की गेंद पर कैच आउट हुए।

11.00 PM: 47 ओवर में इंग्लैंड ने 311 रन बना लिए हैं। मैच में रोमांच बरकरार है।

10.50 PM: इंग्लैंड ने 45 ओवर में 291 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर क्रिस वोक्स और मोइन अली हैं।

10.47 PM: 45वें ओवर की दूसरी गेंद पर जोस बटलर ने अपना शतक पूरा किया और इसके अगले ही गेंद पर वे आउट हो गए। जोस बटलर 76 गेंदों में 103 रन बनाकर मोहम्मद आमिर की गेंद पर वहाब रियाज के हाथों कैच आउट हुए।

10.37 PM: इंग्लैंड की टीम ने 43 ओवर में 5 विकेट खोकर 274 रन बना लिए हैं। अब इंग्लैंड को जीतने के लिए 42 गेंदों में 75 रन लेने हैं। वहीं, पाकिस्तान को ये रन बचाने हैं। 

10.28 PM: 41 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 263 रन है। इस बीच इंग्लैंड के पांच विकेट गिर गए हैं। जीत के लिए इंग्लैंड को 9 ओवर में 86 रन की जरूरत है।

10.18 PM: इंग्लैंड की पारी के 39वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जो रूट आउट हो गए। हालांकि, इससे पहले जो रूट ने अपना शतक पूरा कर लिया था लेकिन मैच अब पाकिस्तान की ओर मुड़ गया है। रूट 104 गेंदों में 107 रन बनाकर शादाब खान की गेंद पर आउट हुए।

10.15 PM: 38 ओवर में इंग्लैंड ने 246 रन बना लिए हैं। इसी ओवर में इंग्लैंड के नंबर तीन बल्लेबाज जो रूट ने शतक ठोका है, जो वर्ल्ड कप 2019 का पहला शतक है।

10.05 PM: इंग्लैंड ने 36 ओवर में 231 रन बना लिए हैं। जो रूट शतक के करीब हैं। 

9.57 PM: 34 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 211 रन पर 4 विकेट है। इंग्लैंड को जीत के लिए बाकी बचे 16 ओवरों में 138 रन बनाने हैं। 

9.42 PM: इंग्लैंड ने 31 ओवर में 199 रन बना लिए हैं। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर जोस बटलर ने अपना अर्धशतक मात्र 34 गेंदों में पूरा किया है।

9.39 PM: इंग्लैंड ने 349 रन के जवाब में 30 ओवर में 187 रन बना लिए हैं। यहां से जीत के लिए इंग्लैंड को 120 गेंदों में 162 रन की दरकार है।

9.29 PM: 28 ओवर में इंग्लैंड ने चार विकेट खोकर 172 रन बना लिए हैं। जो रूट और जोस बटलर की जोड़ी रन गति को बढ़ाने के प्रयास में लगी है।

9.20 PM: इंग्लैंड की पारी के 26 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। इसके बाद इंग्लैंड का स्कोर 156 रन पर चार विकेट है।

9.12 PM: 24 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 133 रन पर चार विकेट है। फिलहाल, इंग्लैंड के लिए जो रूट और जोस बटलर क्रीज पर हैं।

9.05 PM: इंग्लैंड की पारी के 22 ओवर समाप्त हो गए हैं। इसके बाद इंग्लैंड का स्कोर 120 रन है।

9.01 PM: शोएब मलिक ने इंग्लैंड को चौथा झटका दिया। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स शोएब मलिक की गेंद को कट करने के प्रयास में विकेटकीपर सरफराज अहमद को कैच दे बैठे। पिछले मैच के हीरो रहे बेन स्टोक्स ने 18 गेंदों में 13 रन बनाए।

 8.57 PM: इंग्लैंड की पारी के 20 ओवर समाप्त हो गए हैं। इसके बाद इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 114 रन है। इस समय क्रीज पर जो रूट और बेन स्टोक्स हैं।

8.52 PM: 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर जो रूट ने एक रन लेकर अपने वनडे करियर का 32वां अर्धशतक पूरा किया है। इसी के साथ इंग्लैंड का स्कोर 111 रन हो गया है।  जो रूट ने 47 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 50 रन पूरे किए।

8.48 PM: इंग्लैंड ने पाकिस्तान के 349 रन के जवाब में 18 ओवर में 108 रन बना लिए हैं। इस दौरान टीम के कुल 3 विकेट गिरे हैं।

8.35 PM: 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा जब कप्तान इयोन मोर्गन मोहम्मद हफीज की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इंग्लिश कप्तान मोर्गन ने 18 गेंदों में 9 रन बनाए। 15 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 86 रन है।

8.25 PM: 13 ओवर में इंग्लैंड की टीम ने दो विकेट खोकर 80 रन बना लिए हैं। इंग्लिश टीम की ओर से इस समय जो रूट और कप्तान इयोन मोर्गन क्रीज पर हैं।

8.10 PM: इंग्लैंड ने पहले 10 ओवर के पावरप्ले में 62 रन बटोरे हैं और दो विकेट गंवाए हैं। 

8.03 PM: पाकिस्तान की ओर से दूसरा झटका इंग्लैंड को वहाब रियाज ने दिया। वहाब रियाज ने जॉनी बेयरेस्टो को अपना शिकार बनाया। बेयरेस्टो 31 गेंदों में 32 रन बनाकर सरफराज अमहद को कैच दे बैठे। अब 9 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 60 रन है।

8.00 PM: इंग्लैंड ने 8 ओवर में 54 रन बना लिए हैं। एक विकेट गिरने के बाद जो रूट और जॉनी बेयरेस्टो ने टीम को संभाल लिया है।

7.44 PM: इंग्लैंड ने 5 ओवर में एक विकेट खोकर 28 रन बना लिए हैं। फिलहाल, क्रीज पर जॉनी बेयरेस्टो और जो रूट हैं।

7.34 PM: इंग्लैंड की पारी के 3 ओवर समाप्त हो गए हैं। इसके बाद मेजबान टीम का स्कोर 18 रन पर एक विकेट है।

7.30 PM: इंग्लैंड को पहला झटका जेसन रॉय के रूप में लगा। जेसन तीसरे ओवर की पहली गेंद पर शादाब खान की गेंद पर LBW आउट हुए। जेसन रॉय ने 7 गेंदों में 8 रन बनाए।

7.25 PM: इंग्लैंड ने 349 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो ओवर में बिना किसी नुकसान के 12 रन बनाए।  

6.50 PM: पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 348 रन बनाए हैं। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद हफीज, बाबर आजम और कप्तान सरफराज अहमद ने अर्धशतक ठोके हैं। वहीं, इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स, मोइन अली को 3-3 विकेट और मार्क वुड को दो विके मिले हैं।

6.45 PM: 50वें ओवर की पहली गेंद पर शोएब मलिक बाउंड्री लगाने के चक्कर में क्रिस वोक्स की गेंद पर इयोम मोर्गन के हाथों कैच आउट हुए। शोएब मलिक ने 8 रन बनाए। 

6.43 PM: पाकिस्तान ने 49 ओवर में 337 रन बना लिए हैं। इस मुकाबले में जोफ्रा आर्चर ने 10 ओवर में 79 रन खर्च किए हैं और कोई विकेट भी हासिल नहीं किया है। 

6.40 PM: इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर पाकिस्तान को सातवां झटका लगा जब वहाब रियाज 2 गेंदों में 4 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर जो रूट के हाथों कैच आउट हुए। 48 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 327 रन है।

6.35 PM: 48वें ओवर की दूसरी गेंद पर पाकिस्तान के कप्तान 44 गेंदों में 55 रन बनाकर क्रिस वोक्स के शिकार हुए।

6.33 PM: पाकिस्तान ने 47 ओवर में 317 रन बना लिए हैं। मार्क वुड के आखिरी ओवर में एक विकेट और 6 रन आए। 

6.28 PM: 47वें ओवर की पहली गेंद पर आसिफ अली कैच आउट हो गए। मार्क वुड के ओवर की पहली गेंद को बाउंड्री के पार भेजने के चक्कर में आसिफ अली जॉनी बेयरेस्टो को कैच दे बैठे। आसिफ 14 रन बनाकर आउट हुए।

6.27 PM: 46 ओवर में पाकिस्तान ने 311 रन बना लिए हैं। इसी के साथ पाकिस्तान के कप्तान का अर्धशतक भी पूरा हो गया है।

6.18 PM: पाकिस्तान की टीम ने 44 ओवर में 292 रन बना लिए हैं। फिलहाल, पाकिस्तान की ओर से कप्तान सरफराज अहमद और आसिफ अली क्रीज पर हैं।

6.11 PM: 43वें ओवर की चौथी गेंद पर पाकिस्तान को चौथा झटका अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज के रूप में लगा। हफीज 62 गेंदों में 84 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर क्रिस वोक्स के हाथों कैच आउट हुए।

6.06 PM: 42 ओवर के बाद बाद पाकिस्तान का स्कोर 276 रन पर तीन विकेट है। 

5.58 PM: 40 ओवर में पाकिस्तान ने 252 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान की पारी में यहां से दस ओवर बाकी हैं। कप्तान सरफराज और हफीज मिलकर ज्यादा से ज्यादा रन जोड़ने की कोशिश करेंगे।

5.48 PM: पाकिस्तान ने 38 ओवर में 235 रन बना लिए हैं। बाकी बचे 12 ओवरों में पाकिस्तान के बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेंगे। 

5.40 PM: 36 ओवर में पाकिस्तान ने 223 रन बना लिए हैं। इस समय पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद और मोहम्मद हफीज क्रीज पर मौजूद हैं।

5.32 PM: पाकिस्तान ने 34 ओवर में 210 रन बना लिए हैं। 34वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़कर मोहम्मद हफीज नेे अपना अर्धशतक पूरा किया है। 

5.27 PM: इंग्लैंड की ओर से मोइन अली ने तीसरी सफलता हासिल की है। मोइन अली ने पाकिस्तान के बाबर आजम को 66 गेंदों में 63 रन के निजी स्कोर पर क्रिस वोक्स के हाथों कैच आउट कराया। 33 ओवर के बाद पाकिस्तान स्कोर 200 रन पर 3 विकेट है।

5.22 PM: पाकिस्तान की टीम ने 32 ओवर खेल लिए हैं। 32 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 196 रन पर दो विकेट है। 

5.15 PM: इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की पारी के 31 ओवर समाप्त हो गए हैं। इसके बाद पाक का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 189 रन है। 

5.07 PM: पाकिस्तान की टीम ने 29 ओवर में 170 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान की तरफ से इस समय बाबर आजम और मोहम्मद हफीज क्रीज पर हैं।

5.03 PM: 28 ओवर में पाकिस्तान ने 165 रन बना लिए हैं। इसी ओवर में पाकिस्तान के बाबर आजम ने अपना अर्ध शतक पूरा किया है। 

4.53 PM: पाकिस्तान ने 26 ओवर में 146 रन बना लिए हैं। इस दौरान टीम के कुल दो विकेट गिरे हैं।

4.43 PM: 23 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 132 रन है। फिलहाल, पाक की ओर से मोहम्मद हफीज और बाबर आजम क्रीज पर हैं।

4.35 PM: पाकिस्तान की पारी के 21 ओवर समाप्त हो गए हैं। इसके बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 119 रन है।

4.31 PM: 21वें ओवर की पहली गेंद पर पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा जब इमाम उल हक 58 गेंदों में 44 रन बनाकर मोइन अली की गेंद पर क्रिस वोक्स के हाथों कैच आउट हुए। 

4.22 PM: पाकिस्तान ने 100 रन का आंकड़ा छू लिया है। 18 ओवर के बाद पाकिस्तानी टीम का स्कोर 100 रन पर एक विकेट है।

4.12 PM: पाकिस्तान ने 16 ओवर में एक विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं। फिलहाल, पाकिस्तान की ओर से इमाम उल हक और बाबर आजम क्रीज पर मौजूद हैं।

4.04 PM: 15वें ओवर की पहली गेंद पर मोइन अली ने इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। मोइन अली ने फखर जमां को विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों स्टंप आउट कराया। फखर जमां 40 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए।

4.01 PM: 14 ओवर के खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने 82 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी भी फखर जमां और इमाम उल हक मौजूद हैं।

3.46 PM: पाकिस्तान की पारी का पहला पावरप्ले समाप्त हो गया है। पाक ने 10 ओवर में बिना विकेट खोए 69 रन बनाए हैं। 

3.36 PM: पाकिस्तान ने 8 ओवर में 62 रन बना लिए हैं, जो कि पाक टीम के लिए दमदार शुरुआत कही जा सकती है।

3.28 PM: 7 ओवर में पाकिस्तान ने बिना विकेट खोए 49 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज फॉर्म में नज़र आ रहे हैं।

3.20 PM: पाकिस्तान ने 5 ओवर में 31 रन बना लिए हैं। पांचवें ओवर में इमाम उल हक ने पारी का पहला छक्का भी जड़ा।

3.12 PM: पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 3 ओवर में 14 रन बना लिए हैं। क्रिस वोक्स ने अपने दूसरे ओवर में कोई रन नहीं दिया। 

3.04 PM: पाकिस्तान की टीम ने पहले ओवर में 9 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान की ओर से इमाम उल हक और फखर जमां सलामी जोड़ी के रूप में मैदान पर आए हैं।

2.39 PM: पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन- इमाम उल हक, फखर जमां, बाबर आजम, सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर।

2.37 PM: इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- जॉनी बेयरेस्टो, जेसन रॉय, इयोन मोर्गन(कप्तान), जो रूट, जोस बटलर(विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर और आदिल रशीद।

2.36 PM: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने इस मैच में एक बदलाव किया है। लियाम प्लंकेट की जगह टीम में मार्क वुड को जगह मिली है।

2.35 PM: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

वर्ल्ड कप के आगाज मैच में इंग्लैंड को जहां साउथ अफ्रीका को 104 रन से हराया था। वहीं, पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के हाथों 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। इस मुकाबले में पाकिस्तान 105 रन ढेर हो गई थी। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने बड़े स्कोर बनाए और चेज करने की कोशिश भी की। लेकिन, पांच में से चार मुकाबले पाकिस्तान ने गंवाए थे और एक मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया था। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.