Move to Jagran APP

Aus vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीतकर टॉप पर रहना चाहेगा ऑस्ट्रेलिया

World Cup 2019 विश्व कप का 45वां मुकाबला मैनचेस्टर में ऑस्ट्रेलिया व दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Fri, 05 Jul 2019 07:37 PM (IST)Updated: Fri, 05 Jul 2019 07:37 PM (IST)
Aus vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीतकर टॉप पर रहना चाहेगा ऑस्ट्रेलिया
Aus vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीतकर टॉप पर रहना चाहेगा ऑस्ट्रेलिया

मैनचेस्टर, एएफपी। ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर का मानना है कि जब उनकी टीम शनिवार को यहां विश्व कप के मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो गेंद से छेड़छाड़ के लिए 12 महीने का प्रतिबंध झेल चुके स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं होगा। गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन यह मैच निर्धारित करेगा कि वह तालिका में शीर्ष पर पहुंचती है या नहीं, ताकि अंतिम चार में मेजबान इंग्लैंड से भिड़ंत से बच सके।

loksabha election banner

ऑस्ट्रेलियाई टीम के ये दोनों खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ के कारण प्रतिबंधित हुए थे, जिसमें उनके अलावा साथी कैमरन बेनक्राफ्ट पर भी प्रतिबंध लगाया गया था। ये दोनों प्रतिबंध से वापसी के बाद पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे।

इंग्लैंड में दर्शकों ने विश्व कप के मैचों के दौरान स्मिथ और वार्नर की काफी हूटिंग की, जिनका यह प्रतिबंध समाप्त होने के बाद पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है। लैंगर ने कहा, 'इंग्लैंड में आने के बाद उन्हें जिस चीज की उम्मीद थी, वे उसे झेल चुके हैं। यह मैच हमारे कई खिलाडि़यों के लिए अहम है, लेकिन हमें भावनाओं को इससे दूर रखना होगा। हमें यहां से दो अंक लेने होंगे और जीत की लय जारी रखनी होगी और खिलाडि़यों के लिए यह विश्व कप का एक और रोमांचक मैच होगा।'

विश्व कप के शीर्ष स्कोरर में शामिल वार्नर फिर से पिता बने हैं। लैंगर अपने दोनों स्टार बल्लेबाजों की फॉर्म से खुश हैं। उन्होंने कहा, 'वे ऑस्ट्रेलिया के लिए फिर से बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं।' रिकॉर्ड पांच विश्व कप जीत चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम इस चरण में प्रबल दावेदारों में शुमार नहीं थी और गेंद से छेड़छाड़ के प्रकरण के बाद बिखरी हुई दिख रही थी। लेकिन, वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी। लैंगर ने कहा, 'केपटाउन के प्रकरण के बाद यहां तक पहुंचने के लिए काफी कड़ी मेहनत की जरूरत होती है। यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में बड़ा संकट था।'

दक्षिण अफ्रीका की टीम हालांकि अपने अभियान का अंत जीत से करने की कोशिश करेगी, लेकिन उसके खिलाडि़यों के आत्मविश्वास को देखकर नहीं लगता कि ऐसा हो पाएगा, जिससे इस बार भी टीम निराशाजनक तरीके से टूर्नामेंट खत्म करेगी।

नंबर गेम-

-100 वां वनडे मैच होगा यह ऑस्ट्रेलिया व दक्षिण अफ्रीका के बीच। दोनों के बीच अब तक हुए 99 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने 48 व दक्षिण अफ्रीका ने 47 जीते हैं। तीन मैच टाई रहे और एक बेनतीजा रहा

--02 वनडे मैच हुए हैं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच इंग्लैंड में। इनमें एक ऑस्ट्रेलिया ने जीता, जबकि एक मैच टाई रहा

--17 वनडे मैच हुए हैं ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तटस्थ स्थल पर। इनमें ऑस्ट्रेलिया ने नौ और दक्षिण अफ्रीका ने छह मैच जीते। एक मैच टाई रहा, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा

--05 वनडे मैच हुए हैं ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप में। इनमें ऑस्ट्रेलिया ने तीन व दक्षिण अफ्रीका ने एक मैच जीता। एक मैच टाई रहा

--04 वनडे मैच हुए हैं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप में तटस्थ स्थल पर। इनमें ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैच जीते, जबकि एक मैच टाई रहा

इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन

ऑस्ट्रेलिया

बल्लेबाज, रन

डेविड वार्नर, 516

आरोन फिंच, 504

उस्मान ख्वाजा, 298

दक्षिण अफ्रीका

बल्लेबाज, रन

फाफ डुप्लेसिस, 287

क्विंटन डिकॉक, 253

रेसे वेन डेर डुसेन, 216

इस विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट

ऑस्ट्रेलिया

गेंदबाज, विकेट

मिशेल स्टार्क, 24

पैट कमिंस, 12

जेसन बहरनडॉर्फ, 08

दक्षिण अफ्रीका

गेंदबाज, विकेट

क्रिस मॉरिस, 12

इमरान ताहिर, 10

एंदिले फेलुकवायो, 09


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.